चंडीगढ़ मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्धघाटन करेंगे, एसपीजी के साथ छह जार जवान तैनात
मोहाली, 23 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): प्रधानमंत्री के पिछले दौरे में सुरक्षा चूक हो गई थी। इसलिए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हॉस्पिटल के आसपास के इलाके को सील किया जा चुका है। बाहर पंजाब पुलिस और अंदर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (स्क्कत्र) ने सिक्योरिटी का जिम्मा संभाल लिया है। फिरोजपुर में सुरक्षा चूक के बाद पंजाब दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस को कई हिदायतें जारी की गई हैं। एंट्री गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों को कहा गया कि कि कोई भी काला कपड़ा अंदर न जाए। कपड़े धोने का साबुन और रस्सी भी नहीं जानी चाहिए। लोगों के कपड़ों पर भी नजर रखें। किसी की टीशर्ट पर कोई आपत्तिजनक शब्द या फोटो न लगी हो। पीएम के कार्यक्रम में इन चीजों की आड़ में कोई खलल न पड़े, इसलिए इसकी पूरी लिस्ट बनाकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को हिदायतें सौंप दी गई हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित और सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब अढ़ाई बजे पंजाब पहुंचेंगे। वह न्यू चंडीगढ़ मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे। केंद्र सरकार ने 660 करोड़ की लागत से इसे बनवाया है। 300 बेड की क्षमता वाला यह हॉस्पिटल कैंसर के इलाज से जुड़ी मॉडर्न सुविधाओं से लैस होगा।
पंडाल में यह 24 चीजें नहीं जाएंगी
रस्सी
स्पोर्ट्स का सामान
वॉकी टॉकी
लाइटर या माचिस
ड्रिल, हथौड़ा, कीलें आदि
पानी की बोतल, तरल पदार्थ
पानी की बोतल आदि खोलने वाला ओपनर
कैंची, छुरी, लोहे की कोई नुकीली चीज
किसी भी तरह का केमिकल
कोई भी ज्वलनशील पदार्थ
नेलकटर
कपड़े धोने वाला साबुन आदि
कोई भी रिमोट, वायरलैस से चलने वाला सामान
कोई भी तीखी चीज
विस्फोटक सामग्री
फुटबॉल, बॉल
टीशर्ट, जिसमें आपत्तिजनक शब्द या फोटो लिखे हों
कोई जैल या लेडी मेकअप का सामान
किसी भी प्रकार का काला कपड़ा या रूमाल
किसी भी तरह का काला स्प्रे, काली स्याही या पेंट
मुंह देखने वाला छोटा शीशा
किसी भी तरह का बैनर या पेपर प्रिंट आउट की कॉपी
राष्ट्रीय झंडे को छोड़ किसी भी तरह का झंडा
कोई भी पैन, पेंसिल अंदर नहीं जाएगी
अस्पताल में 300 बेड की क्षमता
होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में 300 बेड की क्षमता है। इसमें सर्जिकल ओंकोलॉजी, मेडिकल ओंकोलॉजी, रेडिएशन ओंकोलॉजी, प्रिवेंटिव ओंकोलॉजी, एनेस्थीसिया के OPD की शुरूआत की जा चुकी है। इसके अलावा MRI, CT, मैमोग्राफी, डिजिटल रेडियोग्राफी, जैसी आधुनिक सहूलियतें भी यहां उपलब्ध हैं। सेंटर में बायोप्सी और सुपरफिशियल सर्जरी के लिए कीमोथैरेपी और मामूली OT के लिए डे केयर की सहूलत भी है।