-डीएसपी, कई थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ाने थाने पहुंचे थे ग्रामीण
जींद, 21 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो):जींद में शनिवार रात कई गाडिय़ों पर सवार होकर लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई इस झड़प में सब इंस्पैक्टर सहित दो पुलिस कर्मचारी हो गए। इस झड़प के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर चार गाडिय़ों को कब्जे में लिया है। इस घटना के बाद कई हमलावर फरार भी हो गए। डिटेक्टिव स्टाफ के लोगों ने आरटीओ की गाड़ी में जीपीएस सिस्टम फिट करने के आरोप में जींद के सफाखेड़ी गांव के अमन को गिरफ्तार किया था। अमन को भिवानी रोड स्थित कार्यालय के लॉकअप में बंद किया गया। अमन की गिरफ्तारी के बाद उसके पारिवारिक सदस्य और ग्रामीण गाडिय़ों में पहुंचे और पुलिस पर हमला बोल दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी उचाना नरसिंह, डीएसपी रोहताश, डीएसपी रवि खुंडिया, शहर, सिविल लाइन तथा सदर थाना प्रभारी भारी संख्या में पुलिसबल को लेकर मौके पर पहुंच गए और 15 लोगों को काबू कर चार गाडियों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में गांव सफाखेड़ी निवासी गजे सिंह, समिया, रमेश, संदीप, रवि, सुरेंद्र, राजीव, सतपाल, भानमति, कौशल्या, रिसाली, सुनीता, गांव संदलाना निवासी जयंत, बलजीत, गांव दुर्जनपुर निवासी शमशेर को गिरफ्तार किया है। सिटी थाना पुलिस ने 15 नामजद सहित 45 लोगों पर डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी आशीष की शिकायत पर मारपीट करने, तोड़ फोड़ करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।