प्रदर्शनकारी किसानों ने किया था पुलिस पर हमला, लाल किले में भी घुसे
गणतंत्र दिवस के दिन किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान पुलिस पर हमले और किसानों द्वारा लालकिले में प्रवेश की घटना के मामले में दिल्ली पुलिस ने आज अपनी चार्जशीट दायर की है। पुलिस का आरोप है कि ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा तय रास्ते का पालन करने की बजाय दिल्ली में दाखिल होने के लिए बेरिकेटिंग तोड़ी और पुलिस पर हमला किया। इसके बाद वे लाल किले में घुस गए और प्राचीर से झंडे को उखाड़ दिया। इस मामले में दीप सिद्धू नामक व्यक्ति मुख्य आरोपी है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को हजारों प्रदर्शनकारी किसान बेरिकेटिंग तोड़ कर राजधानी में प्रवेश कर गए और कई जगह पर उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर लेकर लाल किले तक पहुंच गए और अंदर प्रवेश कर गए। आरोपियों ने प्राचीर पर धार्मिक झंडा भी लगाया। इस हिंसक वारदात में तकरीबन 500 पुलिस कर्मचारी जख्मी हो गए थे जबकि एक प्रदर्शनकारी किसान की भी मौत हुई।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों द्वारा फैलाई गई हिंसा के मामले में किसान नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर, राजिंद्र सिंह, दर्शन पाल, बूटा सिंह बलबीर सिंह राजेवाल सहित 37 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में अब तक 152 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।