राहुल गांधी का ईडी को नोटिस जारी होने के विरोध में कर रहे थे प्रदर्शन
चंडीगढ़। ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी के विरोध में हरियाणा कांग्रेस ने सुबह चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कांग्रेस के विधायक और कार्यकर्ता शामिल है, परंतु पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा नहीं आए।
चंडीगढ़ में सेक्टर 18 स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का घेराव करने के लिए जैसे ही कांग्रेसी प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में प्रवर्तन निदेशालय की ओर निकले तो कुछ ही दूरी पर चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें लिया। कांग्रेसियों ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए। कांग्रेसियों ने बेरीकेड्स के ऊपर चढ़कर उसे पार करने का प्रयास किया, परंतु पुलिस ने उन्हें रोक दिया और आगे नहीं बढ़ने दिया। बेरी विधायक रघुबीर कादियान ने कहा कि हमनें सरकारें चलाई है। हमनें कभी भी जनहित की बात सुनी है। आज जनता की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। आज विपक्ष जब जनहित के मुद्दे लेकर सड़क पर आया है तो हमारे ही भाई, बहन हमारे खिलाफ खड़े कर दिए गए है। कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया और बसों में भरकर उन्हें सेक्टर 3 के पुलिस थाने में ले आई। इसके बाद कांग्रेसियों ने थाने में ही धरना दिया।
हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा ईडी एवं अन्य संस्थाओं के माध्यम से सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है। सरकार के दबाव में ईडी द्वारा राहुल गांधी को झूठे केस में फंसाकर 13 जून को तलब किया गया है।