शराब पीकर कर्मचारी को थप्पड़ मारने की वीडियो हुई वायरल
जन सरोकार ब्यूरो। फतेहाबाद
नशे की हालत में ढाबा पर काम करने वाले को रतिया थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी फतेहाबाद ने पुलिस कर्मी एएसआई धर्मपाल को सस्पेंड कर दिया है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस कर्मी ने कर्मचारी को जमकर गालियां निकाली और हवालात में डालने तक की धमकी दी।
रुपए मांगने पर हुआ नाराज
बताते हैं कि रतिया थाने में तैनात एएसआई धर्मपाल अपने साथी कर्मचारियों के साथ फतेहाबाद रोड पर एक ढाबे पर गया था। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि वह नशे की हालत में है, जबकि अन्य पुलिस कर्मी वहां बैठे हैं। आरोपी कर्मचारी किसी बात को लेकर ढाबे के कारिंदे से नाराज हो जाता है और उसको थप्पड़ मारता है। बताया जा रहा है कि विवाद रुपए मांगने पर हुआ था। वीडियो में एएसआई कहता सुनाई दे रहा है कि ‘देता हूं तुझे लाख रुपए।
गाड़ी में डालने को बोला
कारिंदा गलती पूछता है तो कहता है गलती पूछता है, मैं बताता हूं तुझे गलती। इसी दौरान दूसरा कारिंदा उसे बीच बचाव करता है और कहता है कि वह यहां नौकरी करता है, सरपंच को बोल देगा तो पुलिस कर्मचारी कहता है जा बुला ले किसी को, हवालात में डाल दूंगा। इसके बाद वह अपशब्द भी कहता है और कारिंदे को गाड़ी में बैठाने को कहता है। वहीं इस मामले में एसपी ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है।