सीएम खट्टर, मान का दौरा तय, हुड्डा ने भी डाला डेरा
जन सरोकार ब्यूरो।
आदमपुर।
दीपावली के बाद मौसम में ठंडक बढ़ जाती है, लेकिन हिसार के आदमपुर हलके में सियासी पारा गर्मा गया है और अभी और ज्यादा गर्माने की संभावना है। हलके में 3 नवंबर को उपचुनाव होना है। तीन वर्तमान मुख्यमंत्रियों सहित आदमपुर उपचुननाव में दो पूर्व मुख्यमंत्री पूरी जोश आजमाइश कर रहे हैं। आजकल हलके में नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने डेरा डाला हुआ है वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में यहां चुनाव प्रचार करेंगे।
हरियाणा के निर्दलीय राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई के चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं। कार्तिक वहीं निर्दलीय राज्यसभा सांसद है, जो कि कुलदीप बिश्नोई की अंतरात्मा की आवाज से जीते थे। कुलदीप की क्रास वोटिंग से कार्तिक ने अजय माकन को हराया था। ऐसे में अब भव्य बिश्नोई के लिए वोट मांगकर कार्तिक कुलदीप की एक वोट का कर्ज उतारेंगे। कार्तिक शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरियाण जनचेतना पार्टी के अध्यक्ष विनोद शर्मा के बेटे और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के दामाद है।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी 28 अक्तूबर के बाद आदमपुर में पार्टी प्रत्याशी के लिएप्रचार को पहुंच रहे हैं। इस दौरान प्रदेश सरकार के अनेक मंत्रियों का भी यहां आकर प्रचार करने का कार्यक्रम है।
मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने अपने माता-पिता पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई व रेणुका बिश्नोई के साथ पारंपरिक अंदाज में समर्थकों के साथ पर्व की खुशियां मनाई। आदमपुर उपचुनाव की घोषणा से पूर्व भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री ने हिसार व आदमपुर में कार्यक्रम कर उपचुनाव की जमीन तैयार की थी और दिल्ली के स्कूलों पर किए गए कार्यों और प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा व आदमपुर हलके के स्कूलों को बंद करने का मुद्दा उठाया था।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 26 अक्तूबर को सरकार के आठ साल पूरे होने पर दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करेंगे। वहीं 27 अक्तूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की फरीदाबाद में प्रस्तावित रैली में शिरकत करेंगे। इसके बाद 28 अक्तूबर को फरीदाबाद में ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देशभर के गृहमंत्रियों की बैठक लेंगे और मुख्यमंत्री भी फरीदाबाद में ही होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का आदमपुर आने का कार्यक्रम बन सकता है।
वहीं, इनेलो प्रत्याशी कुरड़ा राम नंबरदार के लिए पूर्व सीएम ओपी चौटाला काफी दिनों से हलके में सक्रिय हैं वहीं वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला भी यहां चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।
ससुर कांग्रेस और दामाद भाजपा के लिए मांग रहा वोट
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा कांग्रेसी है। उनकी ड्यूटी आदमपुर उप चुनाव में जयप्रकाश के लिए चुनाव प्रचार में लगी हुई है। वे उसके लिए वोट मांग रहे हैं। दूसरी ओर उनके दामाद सांसद कार्तिक भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के लिए वोट मांग रहे हैं।
साध्वी यौन शोषण मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहे सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को उपचुनाव की घोषणा के बाद पैराेल मिल गई। इसके बाद वे उत्तर प्रदेश के अपने आश्रम से लगातार सत्संग कर रहे हैं और भाजपा के मंत्री व नेता इनके सामने नतमस्तक हो रहे हैं। इस मामले में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा सबसे ज्यादा विवादों में आए और उन्होंने गुरमीत राम रहीम के शीघ्र ही जेल से रिहा होने की भी उम्मीद जता दी। यही नहीं, कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी ने स्वयं को गुरमीत राम रहीम का सबसे बड़ा भक्त बता दिया। इस पूरे प्रकरण में भाजपा के अलावा कांग्रेस और इनेलो के नेता कुछ भी टिप्पणी करने से बच रहे हैं।