asd
Monday, November 25, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeUncategorizedएक करोड़ वर्ग फीट में बने भव्य आधुनिक अस्पताल को प्रधानमंत्री ने...

एक करोड़ वर्ग फीट में बने भव्य आधुनिक अस्पताल को प्रधानमंत्री ने हरियाणा को किया समर्पित

अस्पताल तकनीक के नजरिए से भव्य तो अध्यात्मिका के लिहाज से है आलोकिक: मोदी

-आनंदमयी अम्मा की ओर से फरीदाबाद में स्थापित किया गया है अमृता अस्पताल, एनीसीआर के लोगों को मिलेगी सुविधा

फरीदाबाद, 24 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरीदाबाद को 133 एकड़ में बने अमृत अस्पताल का उद्घाटन बुधवार को किया। इस अत्याधुनिक अस्पताल में 800 चिकित्सक, 534 क्रिटिकल केयर बेड, 64 मॉड्यूलर ऑप्रेशन थियेटर होंगे। 2600 बिस्तरों वाले इस अस्पताल का कुल निर्मित क्षेत्र एक करोड़ वर्ग फीट है और यह प्रदेश का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक अस्पताल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का आगाज किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फरीदाबाद में आरोग्य का इतना बड़ा संस्थान प्रतिष्ठित हो रहा है। यह अस्पताल इमारत और तकनीक के लिहाज़ से जितना बड़ा है उतना ही आध्यात्मिकता के लिहाज से आलोकिक है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही देश ने एक नयी ऊर्जा के साथ आजादी के अमृतकाल में प्रवेश किया है। अमृतकाल में देश के सामूहिक प्रयास प्रतिष्ठित हो रहे हैं, देश के सामूहिक विचार जागृत हो रहे हैं। हमारे यहां आयुर्विज्ञान एक वेद है। हमने हमारी मैडीकल साइंस को भी आयुर्वेद का नाम दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृता अस्पताल के रूप में मां अमृतानंदमयी ने हमें आशीर्वाद दिया है। मोदी ने कहा कि आधुनिकता और आध्यात्मिकता का समागम यह अस्पताल गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की सेवा, सुलभ और प्रभावी इलाज का माध्यम बनेगा। मां अमृता की प्रशंसा करते हुए कहा कि अम्मा प्रेम, करूणा, सेवा और त्याग की प्रतिमूर्ति हैं। वह भारत की आध्यात्मिक परंपरा की वाहक हैं। उनका जीवन संदेश हमें महाउपनिषदों में मिलता है। पीएम ने कहा कि अम्मा ने स्वच्छ भारत और नमामि गंगे अभियान में भी अहम योगदान दिया है। पीएम ने कहा कि यह भी पुरातन समय के जैसे एक तरह का पीपीपी मॉडल है। मैं पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप नहीं, इसे परस्पर प्रयास के तौर पर देखता हूं। पीएम ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए प्रभावी पीपीपी मॉडल तैयार किया जा रहा है।
एनसीआर और पड़ौसी राज्यों के लोगों को मिलेगा लाभ: मुख्यमंत्री
इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस अस्पताल के शुरू होने से प्रदेश को लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर सहित पड़ौसी राज्यों के लोग भी इस अस्पताल से लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने ‘अम्मा’ का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने इस अस्पताल के निर्माण के लिए हरियाणा को चुना। वहीं मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने इस अस्पताल के उद्घाटन के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला।

800 चिकित्सक, 250 पैरामैडीकल स्टाफ, छह हजार करोड़ होंगे खर्च
गौरतलब है कि मां अमृत आनंदमयी अम्मा की ओर से स्थापित किए गए अस्पताल को पूरी तरह से तैयार करने पर करीब छह हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। अस्पताल में एक पूरी मंजिल मां और बच्चों की देखभाल के लिए समर्पित होगी। अस्पताल में 800 डॉक्टर सहित 2500 पैरा मेडिकल स्टाफ कार्यरत रहेगा। इस दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, आनंदमयी अमृतामयी अम्मा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments