-पहले चरण में हर साल अढ़ाई लाख कार निर्माण का लक्ष्य, 21 हजार को मिलेगा रोजगार
खरखौदा, 27 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खरखौदा में मारुति और सुजुकी के नए प्लांट की आधारशिला रखी। खरखौदा में इन दोनों प्लांट के स्थापित होने से क्षेत्र गुरुग्राम की तर्ज पर विकसित होगा और 21 हजार से ज्यादा नए रोजगार मिलेंगे। इतना ही नहीं, खरखौदा में बड़ी संख्या में सहायक कंपनियां भी अपना उद्योग स्थापित करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रैसिंग के जरिए माध्यम से 800 एकड़ में मारुति और 100 एकड़ में सुजुकी के मेगा प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी और इसे ऐतिहासिक अवसर बताया। यह दुनिया का ऐसा पहला प्लांट होगा, जिसमें सालाना 10 लाख गाड़ियां बनेंगी। हरियाणा के सोनीपत में रविवार को IMT खरखौदा में मारुति ने अपने तीसरे प्लांट की नींव रखी। जापान की यह कंपनी देश की सबसे बड़ी कार निर्यातक कंपनी है। खरखौदा में 18 हजार करोड़ का निवेश करते हुए कुल 800 एकड़ जमीन पर अपना प्लांट स्थापित करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से वर्चुअल तौर पर शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़े है.
हमने निवेश का बनाया सकारात्मक माहौल: मनोहर लाल
इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने इंडस्ट्री को सभी प्रकार की सुविधाएं दी हैं, इसी के चलते प्रदेश उद्योग के नाते लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि खरखौदा में मारुति जैसी बड़ी कंपनियों के निवेश करने से औद्योगिक माहौल को सकारात्मक बल मिला है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि मारुति सुजुकी का गुरुग्राम और मानेसर के बाद हरियाणा में यह तीसरा प्लांट है। मारुति कार के साथ यहां सुजुकी के बाइक बनाने के प्लांट का भी शिलान्यास होगा। मारुति व सुजुकी कंपनी के भारी निवेश से रोजगार के अवसर व विकास के द्वार खुलने से आने वाले समय में खरखौदा गुरुग्राम व मानेसर के साथ आकर खड़ा हो जाएगा।
गुरुग्राम की तर्ज पर होगा खरखौदा का विकास
ऐसा माना जा रहा है कि मारुति के आने से जैसे गुरुग्राम जिला विकसित हुआ उसी तरह प्लांट लगने से खरखौदा भी विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि खरखौदा में मारुति-सुजुकी के आने से कार उद्योग से संबंधित उद्योग इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा मिलेगा। मारुति प्लांट से करीब 18 हजार और सुजुकी से साढ़े तीन से चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इन प्लांट के अलावा कार-बाइक के पार्टस बनाने वाली कंपनियां भी खरखौदा में अपना उद्योग लगाएंगी और इससे प्रदेश में लाखों की संख्या में अतिरिक्त रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
खरखौदा के विकास पर खर्च होंगे नौ सौ करोड़
यही नहीं सरकार खरखौदा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए सभी सडक़, सीवरेज, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए 900 करोड़ रुपए खर्च करेगी और इसके लिए एक वर्ष का टारगेट रखा गया है। विशेष बात यह हैकि मारुति सुजुकी खरखौदा औद्योगिक क्षेत्र (आईएमटी) में नए प्लांट में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके लिए 2400 करोड़ में प्लांट के लिए जमीन ली गई है। 800 व 100 एकड़ भूमि पर नए प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
दो फेज में होगा प्लांट का निर्माण
मारुति के खरखौदा प्लांट का दो सत्रों में शुरू होगा। पहले फेज में 2025 में प्लांट में गाड़ियों का निर्माण होगा, वहीं दूसरे फेज का काम 2028 में होगा। इसमें 21 हजार लोगों को रोजगार मिलने की बात कही जा रही है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड यहां 18 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। पहले फेज में सालाना 2.50 लाख गाड़ियां बनने लगेंगी। 2026 से दूसरे फेज पर काम होगा, जो 2028 में पूरा हो सकता है। इसके बाद सालाना 10 लाख गाड़ियों का निर्माण होगा। यह दुनिया का पहला ऐसा प्लांट होगा, जहां एक ही जगह सबसे ज्यादा गाड़ियों का निर्माण होगा। यहां पर 800 एकड़ में मारुति की गाड़ियों और 100 एकड़ में सुजुकी की बाइक का प्रोजेक्ट लग रहा है। कार वाले प्रोजेक्ट से करीब 18 हजार और बाइक वाले प्रोजेक्ट से 3 से 4 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। मारुति आईएमटी में 20 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट भी लगाएगी।
हरियाण बन चुका है ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग हब
मारुति के इस नए प्लांट लगने के बाद हरियाणा की औद्योगिक प्रगति का नया आयाम साबित होगा। आज हरियाणा देश का एक प्रमुख ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग हब बन चुका है। इस समय भारत में बनने वाली कारों का लगभग 50 प्रतिसत उत्पादन हरियाणा में किया जाता है। मारूति सुजुकी द्वारा ऐसा ही एक और प्लांट यहां लगाने से एक नया औद्यौगिक केंद्र विकसित होने जा रहा है। राज्य सरकार ने उद्योग को हर तरह की सुविधाएं दी हैं, जिससे राज्य लगातार औद्योगिक हब के रूप में आगे बढ़ रहा है।