जींद। गांव बेलरखां के निकट बुधवार सुबह एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और पलट गई। इस हादसे में दो प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 15 लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को नागरिक अस्पताल जींद, नरवाना व पीजीआई रोहतक उपचाराधीन करवाया गया है। बताया गया है कि चालक को नींद आने के कारण हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के सुपौल जिला से पंजाब के गांव सायना जिला बरनाला (पंजाब) के लिए निजी बस रवाना हुई थी। बस में धान लगाने के लिए प्रवासी 74 व्यक्ति सवार थे। बताया गया है कि गांव बेलरखां के निकट पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सफेदे के पेड़ से जा टकराई और पलट गई। इसमें गांव गिदराही जिला सुपौल (बिहार) निवासी सुरेश मंडल (45), गांव कटिया जिला सुपौल (बिहार) निवासी गणेशी सिंह (56) की मौत हो गई जबकि बस में सवार 15 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे घायलों को निकाल कर उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। इनमें से नौ घायलों को जींद व पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है जबकि छह लोगों को हलकी चोटें आई हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मामले की जांच जारी है।
पेड़ से जा टकराई प्राइवेट बस, दो मजदूरों की मौत, 15 जख्मी
By Jan Sarokar
| Last Update :
0
19
RELATED ARTICLES