-पिछले दो दिन से प्रदेश के कई जिलों में युवा कर रहे हैं योजना का विरोध, पुलिस अलर्ट
फतेहाबाद। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को तीसरे दिन भी प्रदेश में विरोध जारी है। फतेहाबाद जिले के भूना में युवाओं ने बस स्टैंड को ताला जड़ दिया जबकि कुलां में युवाओं ने चौक पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं जींद में भी युवाओं ने रोड जाम किया हुआ, इसके अलावा महेंद्रगढ़ में भी युवाओं ने खूब उपद्रव किया, यहां रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई है और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस को युवाओं को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा है। प्रदेश के कई अन्य इलाकों से भी अग्निपथ को लेकर विरोध की खबरें आ रही हैं। पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। महेंद्रगढ़, पलवल व बल्लभग़ढ़ में पहले ही इंटरनेट सेवाएं बंद की जा चुकी हैं।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अग्निपथ का विरोध हिंसक हो गया। सैकड़ों लोगों की भीड़ ने महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ करके स्टेशन के बाहर वाहनों में आग लगा दी। इससे पहले राव तुलाराम चौक पर जाम लगाया और फिर स्टेशन की तरफ बढ़ गए। प्रदर्शन करते हुए स्टेशन पहुंच गए। यहां स्टेशन पर एक ऑफिस में तोड़फोड़ करके रेलवे ट्रेक पर जाम लगा दिया। उग्र प्रदर्शन कारियो से निपटने के लिए लाठी चार्ज किया गया है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।