asd
Thursday, November 28, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaप्रत्येक विधानसभा की सडक़ों के सुधारीकरण के लिए 25-25 करोड़ की राशि...

प्रत्येक विधानसभा की सडक़ों के सुधारीकरण के लिए 25-25 करोड़ की राशि का प्रावधान ऐतिहासिक फैसला- दुष्यंत चौटाला

सोनीपत में करीब 87 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात

चण्डीगढ़, 19 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो ) : हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेशभर में सडक़ों को बेहतर बनाने के लिए विशेष कदम उठाये गये हैं सरकार ने प्रत्येक विधानसभा की सडक़ों के सुधार व मजबूती के लिए 25-25 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। निःसंदेह इससे आम जनमानस को बेहतरीन सडक़ सुविधा मिलेगी। दुष्यंत चौटाला ने यह बात आज सोनीपत लघु सचिवालय में आयोजित सडक़ परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह के दौरान कही। इस अवसर पर सांसद श्री रमेश कौशिक व विधायक मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद थें। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ने सोनीपत में लोक निर्माण विभाग की करीब 87 करोड़ रुपये की लागत की 16 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सडक़ों का निर्माण इस प्रकार से करवाया जा रहा है जिससे गांवों के साथ बेहतरीन कनैक्टिविटी मिलेगी। निरंतर गांवों के दौरा करने पर अनुभव किया कि समयानुसार सडक़ों के सुधार व वृद्घि की आवश्यकता है, जिसके चलते सभी विधानसभाओं की सडक़ों के सुधारीकरण के लिए विशेष प्रयास किये गये हैं।

रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर की मजबूती देश-प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर की मजबूती देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे । केंद्रीय सडक़ मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सडक़ों की सभी मांगों को पूरा किया है। उन्होंने विभिन्न सडक़मार्गों की चर्चा करते हुए बताया कि दिल्ली से यमुना के साथ अंबाला तक ग्रीन हाईवे का निर्माण किया जाएगा, जिससे प्रमुख हाइवे मार्ग पर ट्रैफिक कम होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त को खरखौदा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मारूति-सुजुकी प्लांट के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। 800 एकड़ में मारूति व 100 एकड़ में सुजुकी अपने प्लांट में इलैक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करेगी। इससे देश के विकास के साथ एक्सपोर्ट मार्केट को भी बल मिलेगा। गन्नौर के बड़ी में भी रेल कोच फैक्टरी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। गन्नौर में अंतर्राष्टड्ढ्रीय बागवानी मंडी को भी गति देने की दिशा में कदम बढ़ाये गये है जो ग्लोबल मार्केट से जुड़ेगी। यह विकास परियोजनाएं बेंचमार्क का काम करेंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में 6000 तालाबों को साफ करवाकर जल संरक्षण की अनुरकणीय शुरुआत की गई है।

लगभग 87 करोड़ की परियोजनाओं में 15 सडक़ें व एक ब्रिज शामिल

दुष्यंत चौटाला ने करीब 87 करोड़ रुपये (8630.74 लाख रुपये) की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया, जिनमें 15 सडक़ें व एक हाई ब्रिज शामिल रहा। सडक़ों में 11 सडक़ों को लोकार्पित किया तथा चार सडक़ों सहित ब्रिज का भी शिलान्यास किया। इनमें जिला सोनीपत की चार विधानसभाओं में कुल 5582 लाख रूपये की लागत से तैयार सडक़ों का लोकार्पण किया गया जबकि कुल 3048.74 लाख रूपये की लागत से तैयार होने वाली सडक़ परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही लगभग 877.86 लाख रूपये की लागत से तैयार होने वाले पुल का भी शिलान्यास किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments