asd
Saturday, November 23, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeCovidब्लैक फंगस बीमारी के प्रति आमजन को करना होगा जागरुक : सांसद...

ब्लैक फंगस बीमारी के प्रति आमजन को करना होगा जागरुक : सांसद सुनीता दुग्गल

सिरसा लोकसभा सांसद ने कहा – जिला प्रशासन ब्लैक फंगस रोगियों के उपचार के लिए सिरसा में अस्पतालों का करे चयन

सिरसा, 24 मई। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि ब्लैक फंगस बीमारी को रोकने के लिए समय रहते सभी आवश्यक कदम उठाने होंगे और इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू करनी होंगी। अभी ब्लैक फंगस के मामले कम है, लेकिन हमें बीमारी की संभावित स्थिति से निपटने के लिए अभी से आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं तैयार रखनी होंगी और लोगों को इसके बारे में विभिन्न माध्यमों से जागरूक भी करना होगा। इसके अलावा, इस बीमारी की रोकथाम में जो भी आवश्यकता होगी, उसे केंद्र व राज्य सरकार की ओर से तुरंत प्रभाव से उपलब्ध भी करवाया जाएगा।

सांसद दुग्गल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच अब ब्लैक फंगस बीमारी के मामले भी सामने आ रहे हैं, जोकि बेहद चिंता का विषय है। प्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस बीमारी को अधिसूचित किया है। इस बीमारी के इलाज के लिए कोविड केयर सैंटर की तर्ज पर ब्लैक फंगस मरीजों के लिए अलग से सैंटर बनाने की दिशा में कार्य किया जाए, ताकि बीमारी की गंभीर स्थिति में मरीजों को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। कोरोना महामारी पर अंकुश की दिशा में हम निरंतर आगे बढ रहे है। संक्रमण से बचाव व इसकी रोकथाम में समाजसेवियों, सामाजिक संस्थाओं व जिलावासियों का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। गांवों में ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए संपूर्ण सहयोग दिया है। इन सबके चलते जल्द ही कोरोना महामारी पर काबू पा लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ब्लैक फंगस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए इसके इलाज के लिए अस्पतालों को भी अधिसूचित कर दिया गया है। जिला सिरसा के ब्लैक फंगस के रोगियों के इलाज के लिए महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा को अधिकृत किया गया है। ब्लैक फंगस बीमारी के प्रति भी आमजन को जागरुक करना बहुत जरुरी है। इसके लिए प्रशासन कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस के बारे में भी निरंतर विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करे। आमजन भी इस बीमारी को लेकर पूरी तरह सतर्क रहे और प्रशासन का सहयोग करते हुए अगर कहीं भी इस बीमारी के मरीज की कोई सूचना मिले तो उसके बारे में तुरंत स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन को सूचित करे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments