रोहतक। रोहतक में सोमवार देर शाम एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। यह युवक अभी हाल ही में रोहतक रहने आया था और कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी। बताया गया है कि वारदात के वक्त वह ग्राउंड पर कसरत कर रहा था। अचानक एक बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां आए और उन्होंने 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग की। जान बचाने के लिए युवक भागा, लेकिन हमलावर पीछा करते रहे और गोली चलाते रहे। पुलिस ने इस संबंध में 6 युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।
डेढ़ महीना पहले ही रोहतक रहने आया था
वारदात सोमवार देर शाम करीब सवा 7 बजे वैश्य इंस्टीट्यूट के स्टेडियम की है। दिल्ली के विजय विहार निवासी अंकुश उर्फ सिद्धार्थ उर्फ गौरी गाजियाबाद में रुरुक्च अंतिम वर्ष का छात्र था। करीब डेढ़ महीने से रोहतक की जनता कॉलोनी अपनी दादी के साथ रह रहा था। सिद्धार्थ के पिता दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में वकालत करते हैं, वहीं कुछ दिन पहले ही उसने भी रोहतक कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी। सोमवार शाम सिद्धार्थ अपने दोस्त नितीश और कूकी के साथ वैश्य कॉलेज के स्टेडियम में घूमने के लिए गया था। तभी दो हमलावरों ने आकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी।
भाई ने कहा – एक लड़की से थी सिद्धार्थ की दोस्ती
इस बारे में सिद्धार्थ के भाई आकाश ने शिवाजी कॉलोनी थाने में दी शिकायत में बताया है कि सिद्धार्थ की हत्या लोकेश उर्फ गोगी, रोबिन अहलावत, दीपक छिल्लर, चिंटू खरावडिय़ा और तेजस बोहर ने साजिश के तहत कराई है, क्योंकि इन सभी ने कुछ साल पहले आकाश के दोस्त कपिल कादियान की हत्या कर दी थी। इसके अलावा सिद्धार्थ की एक लड़की से दोस्ती थी। लड़की के भाई गोलू मायना ने भी उसे धमकी दे रखी थी कि उसकी बहन से दूर रहे। आशंका है कि गोली मायना ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है या किसी अन्य से हत्या कराई हो।