चंडीगढ़, 18 सितंबर। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा पंजाब के राज्यपाल को सौंप दिया है। इसके बाद चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। सूत्रों के मुताबिक 79 विधायक बैठक में शामिल हुए। हालांकि इस बैठक से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दूरी बना ली थी। बैठक के बाद पर्यवेक्षक अजय माकन ने कहा कि विधायक दल के नए नेता पर कोई चर्चा नहीं हुई है।
बैठक में सर्वसम्मति से दो प्रस्ताव हुए हैं। विधायक दल की बैठक में हाईकमान को नया सीएम चुनने का फैसला सौंपा गया है। अब सोनिया गांधी नए मुख्यमंत्री का फैसला करेंगी। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बहुत काबिलियत के साथ विधानमंडल का नेतृत्व किया और बहुत अच्छी सरकार पंजाब को दी। पंजाब के सामने की चुनौतियों को उन्होंने सामना किया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से बात करने के बाद अपना पद छोडऩे का निर्णय लिया और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा।
पंजाब कांग्रेस में सभी ने कहा है कि हम अपनी पुरानी परंपरा का पालन करते हुए चाहते हैं कि पहले की तरह कांग्रेस अध्यक्ष सीएलपी (कांग्रेस विधायक दल) के नेता का चयन करें। हमने पार्टी आलाकमान को दो प्रस्ताव भेजे हैं जो आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पारित हुए हैं। हम उनके (पार्टी आलाकमान) फैसले का इंतजार कर रहे हैं। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत।
कांग्रेस भवन में 79 विधायकों की मौजूदगी में पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुनने का फैसला विधायक दल ने हाईकमान पर छोड़ दिया है। अब पंजाब का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका निर्णय सोनिया गांधी करेंगी। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस्तीफे के साथ नए मुख्यमंत्री को चुनने का फैसला भी हाईकमान पर छोड़ दिया है।
हरियाणा की लेटेस्ट-करेंट न्यूज के लिए सबसे विश्वसनीय चैनल व हिंदी न्यूज वेबसाइट. एजुकेशन, साईंस, कैरियर, गवर्नमेंट, पाॅलिसी, इंटरटेनमेंट व ब्यूरोक्रेसी की उठापठक संबंधित सभी अपडेट. देश-प्रदेश की राजनीति और प्रशासन से जुड़े नेताओं एवं बड़े अधिकारियों के इंटरव्यू. आम आदमी से जुड़े सरोकारों के प्रति बहुत से संजीदगी से जवाबदेही।