रोहतक। स्थानीय अशोका चौक के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के गार्ड ने अपने ही रूम में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और अब तक की जांच में पुलिस आत्महत्या के किसी कारण तक नहीं पहुंची है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है। घटना की सूचना मिलने पर आर्य नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच में पता चला है कि कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। मामले के अनुसार, इएसआई राज सिंह निवासी सालारा मोहल्ला काफी समय से पंजाब नेशनल बैंक में गार्ड की नौकरी कर रहा था। उनके साथ ही पुलिस का एक और कर्मचारी तैनात था। उन्होंने अपने साथी को खाना लेने के लिए भेज दिया और उसके जाने के बाद फंदा लगा लिया। जब उनका साथी वापस आया, तो उन्हें घटना का पता चला। सूचना मिलते ही आर्य नगर थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है, न ही मौके से कोई सुसाइड नोट मिला है। हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।
पंजाब नेशनल बैंक के गार्ड ने की आत्महत्या, अभी पता नहीं लग पाई वजह!
By Jan Sarokar
| Last Update :
0
21
RELATED ARTICLES