कांग्रेस फतेहाबाद जिला इकाई ने ‘जन सहायता दिवस’ के रूप में मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन, झुग्गी-झोपडिय़ों में पहुंचाई राहत सामग्री
फतेहाबाद। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीयध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के जन्मदिवस पर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विशेष मुहिम चलाकर जरूरतमंदों के घर-घर सहायता पहुंचाई। जिला कोर्डिनेटर अरविन्द शर्मा के नेतृत्व में पूर्व विधायक बलवान दौलतपुरिया व महिला विंग जिला प्रधान कृष्णा पूनिया संग पार्टी कार्यकर्ताओं ने अशोक नगर, सींगीकाट धर्मशाला, भूना रोड आदि क्षेत्रों की झुग्गी-झोपडिय़ों में कोरोना बचाव किट, मास्क, फल व खाद्य सामग्री वितरित की। मदद पाने वाले परिवारों की तरफ से सींगीकाट समाज प्रधान विनोद कुमार ने कांग्रेस जिला ईकाई का आभार प्रकट करते हुए कोरोना काल में इसे अपने लिए बड़ी राहत करार दिया।
कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए पार्टी वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि सांसद राहुल गांधी की छवि हमेशा से पीडि़तों, जरूरतमंदों की आगे बढ़कर मदद करने वाले नेता की रही है। ऐसे में उनके जन्मदिन को जनसहायता दिवस के रूप में मनाकर जनसेवा करने से बड़ा कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं हो सकता। राहुल गांधी अपनी जनसेवी छवि की बदौलत ही युवाओं के साथ-साथ हर वर्ग के प्रेरणा स्त्रोत हैं। जनता उनमें देश के भुतपूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी का अक्स देखती है और देश-प्रदेश को विकास में गतिमान करने के लिए उनका नेतृत्व चाहती है। राहुल गांधी एक नेता होने के साथ-साथ पीडि़तों, जरूरतमंदों व पिछड़ों के अधिकारों की आवाज बनने वाले नेता भी हैं। वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार के हालात कोरोना महामारी में गरीब व पिछड़ा वर्गों के सामने खड़े हुए हैं, उनसे उबारने के लिए हम सबको उनकी मदद को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस इकाई ने आज राहुल गांधी के जन्मदिवस पर ऐसे परिवारों के घर-घर पहुंच उन्हें दवाई किट से लेकर खाद्य सामग्री वितरित करके एक पहल की है। वे सरकार से भी मांग करते हैं कि वह भी अखबारी ब्यानबाजी व दावों से बाहर निकलकर ऐसे जरूरतमंद परिवारों को जमीनी स्तर पर मदद पहुंचाने का काम करे ताकि सही मायनों में महामारी में टूट चुके लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अमरदीप बराड़, मंगतराम लालवास, गुरदीप गिल, शम्मी रत्ति, भीम नारंग, पूर्व चेयरमैन नवनीत गोदारा, सुधीर गोदारा, राजेश गांधी, राम तिरथ बैनीवाल, औमप्रकाश खाई, रामेश्वर गिजरोईया, निहाल सिंह मताना, गुरदीप चीमा, गुरदीप चहल, देवराज हड़ोली, रत्न अग्रवाल बड़ोपल, अमित शर्मा, गुरजिन्द्र जोहल, विनोद सींगीकाट सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।