राहुल गांंधी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किया पैदल मार्च

दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी की ईडी में पेशी के चलते आज देशभर के ईडी कार्यालयों का घेराव कर रही है। राहुल गांधी भी कांग्रेस नेेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च करते हुए ईडी कार्यलय पहुंचे। वहीं पैदल माार्च के लिए निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ईडी कार्यालय से पहले ही रोक लिया गया जिस कारण नेताओं नेे हंगाम शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने रणदीप सुरजेवाला सहित कई नेताअों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
राहुल की पेशी के पहले प्रियंका गांधी वाड्रा उनसे मिलने उनके घर पहुंचीं। यहां से राहुल-प्रियंका कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत पार्टी के सांसद और अन्य नेता के साथ पैदल ही ईडी ऑफिस के लिए निकले थे। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कांग्रेस के मार्च को रोक लिया है। नेताओं को आगे नहीं जाने दिया गया है। राहुल गांधी कार से प्रियंका के साथ ईडी मुख्यालय पहुंचे जहां कड़ी सुरक्षा की गई है।