asd
Saturday, November 9, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politicsराज्यसभा चुनाव: अभय चौटाला और बलराज कुंडू आज खोल सकते हैं अपने...

राज्यसभा चुनाव: अभय चौटाला और बलराज कुंडू आज खोल सकते हैं अपने पत्ते, कुलदीप की राहुल से मीटिंग संभव

-प्रदेश की 2 राज्यसभा सीटों पर कल होनी है वोटिंग, दोनों पार्टियों ने विधायकों की कर रखी है बाड़ेबंदी

rajya sabha

फतेहाबाद। राज्य की दो राज्यसभा सीटों के लिए कल होने वाली वोटिंग को लेकर आज इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला व महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू अपने पत्ते खोल सकते हैं। अब तक इन दोनों ने ही राज्यसभा चुनाव को लेकर किसी को भी समर्थन देने का ऐलान नहीं किया है। वहीं कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई की आज राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है।
इनेलो की आज चंडीगढ़ में अहम बैठक
राज्यसभा चुनाव को लेकर आज चंडीगढ़ में इनेलो की प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक होगी। इस बैठक में विचार किया जाएगा कि अभय चौटाला को राज्यसभा चुनाव में किसे समर्थन करना चाहिए। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद पार्टी इस संबंध में जानकारी देगी।
कुंडू से मिले थे मंत्री देवेंद्र बबली
चुनाव को लेकर अब तक किसी को भी समर्थन नहीं करने वाले महम के विधायक बलराज कुंडू से बीती रात विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने मुलाकात की। बताया जा रहा है कि बबली ने उन्हें सरकार के साथ आने को मनाने के लिए बैठक की थी।
बघेला आज पहुंचेगे चंडीगढ़
राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पर्यवेक्षक लगाए गए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेला आज शाम को चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। यहां बता दें कि कांग्रेस पार्टी के 28 विधायक रायुपर में मौजूद हैं जो कल वोटिंग के समय ही चंडीगढ़ आएंगे।
भाजपा-जजपा और निर्दलीयों की आज ट्रेनिंग
राज्यसभा की दो सीटों पर तीन उम्मीदवार होने के चलते इलेक्शन इतना रौचक हो गया है कि कल दोपहर बाद से भाजपा-जजपा दोनों पार्टियों के विधायकों सहित सभी निर्दलीय विधायक बाड़ेबंदी में चंडीगढ़ के ओबेरॉय सुखविलास होटल में हैं। आज पार्टी सभी विधायकों को वोटिंग की ट्रेनिंग देगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments