10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 28 विधायकोंं को भेज रखा है छत्तीसगढ, कांडा का सरकार को समर्थन
फतेहाबाद| आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर इनेलो विधायक अभय चौटाला व निर्दलीय बलराज कूंडु ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि वे किस प्रत्याशी को अपना वोट देंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी ने नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई को बनाने की कवायद तेज कर दी है। इसको लेकर रविवार को पी चिदंबरम ने कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात कर उनके मन की बात जानी, इसके अलावा अजय माकन खुद भी कुलदीप के संपर्क में है। माना जा रहा है कि 8 जून को कुलदीप बिश्नोई की राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है, कुलदीप बिश्नोई राहुल गांधी से मिलकर ही अपनी बात रखेंगे। बता दें कि कुलदीप सार्वजनिक तौर पर अपना विरोध जता चुके हैं।
उधर प्रदेश कांग्रेस में फ्री हैंड मिलने के बाद यह राज्यसभा चुनाव नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडा के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा है। हालांकि हुडा खुद बार-बार यह बात कह रहे हैं कि पार्टी में कोई नाराज नहीं है तथा सभी विधायक उनके साथ हैं।
वहीं भाजपा-जजपा व निर्दलीय विधायक पहले ही निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय को अपना समर्थन दे चुके हैं, हलोपा अध्यक्ष एवं सिरसा के विधायक गोपाल कांडा भी कह चुके हैं कि वे सरकार के साथ हैं।