पार्टी से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई की कल राहुल गांधी से मुलाकात संभव
फतेहाबाद|आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में गतिविधियां पहले से और तेज हो गई हैं। क्रॉस वोटिंग के खतरे के चलते छत्तीसगढ़ भेजे गए पार्टी 28 विधायकों से मिलने के लिए देर रात कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल रायपुर पहुंचे और विधायकों व छत्तीसगढ़ के सीएम के साथ मुलाकात की। माना जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडा भी आज रायुपर जा सकते हैं। वहीं कुलदीप बिश्नोई को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडा ने दावा किया है कि वे अजय माकन को ही वोट देंगे। उधर नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई को बनाने के लिए राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन खुद उनसे संपर्क कर रहे हैं। माना जा रहा है कि माकन कुलदीप बिश्नोई की राहुल गांधी से मुलाकात करवाने के लिए लगातार प्रयास में लगे हुए हैं, सूत्र बताते हैं कि 8 जून को कुलदीप बिश्नोई की राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती हैं। वहीं इनेलो के अभय चौटाला और निर्दलीय बलराज कुंडू ने इस बात को लेकर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि वे राज्यसभा चुनाव में किसे अपना वोट देंगे।