भाजपा के कृष्ण पंवार को 31, कांग्रेस के अजय माकन को 29 और कार्तिकेय को मिले 29 वोट, अनुपातिक फार्मूले से हुआ निर्णय
चंडीगढ़। प्रदेश की 2 राज्यसभा सीटों पर हुए मतदान की मतगणना रात सवा 2:00 बजे पूरी हुई। चुनाव आयोग ने भाजपा व निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय द्वारा की गई शिकायत के बाद वोटिंग की वीडियो देखी और किरण चौधरी सहित 2 विधायकों के वोट रद्द करने से इंकार कर दिया। इसके बाद रात को क्रीम 12:30 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई, जिसमें कांग्रेस के अजय माकन ने निर्दलीय कार्तिकेय को 2 वोट से हरा दिया। लेकिन इसके बाद हुई रिकाउंटिंग में कांग्रेस का एक वोट रद्द हो गया, जिससे कांग्रेस के अजय माकन चुनाव हार गए। चुनाव में भाजपा के कृष्ण लाल कुमार को 31, कांग्रेस के अजय माकन को 29 और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को 29 वोट मिले। माकन और कार्तिकेय शर्मा के वोट बराबर होने के चलते हार-जीत का फैसला अनुपातिक फार्मूले से किया गया, जिसमें कार्तिकेय जीत गए।