कांग्रेस के दो वोट रद्द करने को लेकर अयोग को शिकायत, भुक्कल बोली- शिकायत को नहीं माना गया सही
चंडीगढ़। राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं डालने की बात कह चुके महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को मनाने के लिए गृह मंत्री अनिल विज और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ उनके पास पहुंचे। लेकिन कुंडू ने मतदान करने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि धनखड़ और विज ने कुंडू से वोट डालने की अपील की थी। वहीं कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा का वोट रद्द करने को लेकर दूसरी पार्टी के एजेंट ने चुनाव आयेाग को शिकायत दी है जिसमें दोनों के वोट रद्द करने की मांग की गई। इस पर चुनाव आयोग विडियोग्राफी देखेगा। हालांकि इस संबंध में कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा है कि यह शिकायत चुनाव आयोग ने सही नहीं मानी है। यहां बता दें अब सिर्फ बलराज कुंडू का वोट ही बाकी बचा है तथा वोटिंग का समय 4 बजे तक है। इसके बाद 5 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी।