प्रदेश की 2 राज्यसभा सीटों के लिए सुबह 9 बजे से जारी है वोटिंग
चंडीगढ़। प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों के लिए आज हो रहे मतदान में कांग्रेस विधायक किरण चाैधरी और बीबी बत्रा के वोट पर सवाल उठ रहे हैं। इन दोनों विधायकों के वोट रद्द होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि इससे पहले सुबह ही निर्दलीश विधायक रणधीर गोलन दावा किया था कि कांग्रेस का एक वोट रद्द हो गयाहै। वहीं किरण चौधरी व बीबी बत्रा के वोट को लेकर सूचना है कि इन्होंने अपना वोट जजपा एजेंट दिग्विजय को दिखाया था। हालांकि किरण चौधरी ऐसी किसी बात से इनकार किया है। वहीं हलोपा विधायक गोपाल कांडा ने भी बयान दिया है कि कांग्रेस के दो वोट रद्द होंगे।
वहीं महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने वोट डालने से इनकार कर दिया है। इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रदेश हित में यह निर्णय लिया है। बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए आज शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी तथा 5 बजे के बाद नतीजे आंएगे।