भूपेंद्र हुड्डा के अंतरात्मा वाले बयान पर कुलदीप के पलटवार से बढ़ी
रारफतेहाबाद। राज्य सभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस के दो दिग्गज नेेताओं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कुलदीप बिश्नोई के बीच बढ़ती रार ने राज्यसभा प्रत्याशी अजय माकन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भूपेंद्र सिंह हुडड्ा के अंतरात्मा वाले बयान पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि जिन लोगों पर स्याही के धब्बे हैं और जिन्होंने जी-23 बना कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश की हो वे उन्हें नसीहत ना दें। ऐसे में अब कुलदीप बिश्नोई को लेकर हरियाणा कांग्रेस और अजय माकन की निगाहें राहुल गांधी और कुलदीप बिश्नोई की मुलाकात पर टिकी हुई हैं।प्रदेशाध्यक्ष नहीं बनाए जाने से नाराज हैं कुलदीपशैलजा के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से कुलदीप बिश्नोई को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा थी तथा उनका नाम लगभग तय भी था। लेकिन इसके बाद पार्टी ने उदयभान को प्रदेशाध्यक्ष बना दिया, जिसके चलते कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे हैं।माकन कर रहे कुलदीप की राहुल से मुलाकात के प्रयासराज्य सभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी को 31 वोटोंं की जरूरत है, भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार यह दावा कर रहे हैं कि उनके पास पर्याप्त संख्या है, लेकिन अजय माकन के लिए एक-एक वोट की अहमियत होने के चलते वे खुद कुलदीप बिश्नोई की राहुल गांधी से मुलाकात कराने के प्रयास कर रहे हैं। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले कुलदीप बिश्नोई की राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है।भाजपा के निर्दलीय को समर्थन देने से बढ़ी मुश्किलेंमुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कल ही राज्य सभा चुनाव में अपने बाकी बचे मत निर्दलय उम्मीदवार कार्तिकेय को देने की घोषणा कर दी है, जिसके चलते मुकाबला अब और भी कड़ा हो गयाा है। इसके अलावा जजपा के सभी विधायक, 7 में 6 निर्दलीय भी कार्तिकेय को समर्थन देंंगे क्यों वे सरकार के साथ हैं।