कुलदीप बिश्नोई की क्रॉस वोटिंग और रद्द हुए वोट की आलाकमान को देंगे डिटेल रिपोर्ट
चंडीगढ। शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में बहुमत होने बाद भी क्रॉस वोटिंग और एक विधायक का वोट रद्द होने के मामले की पूरी रिपोर्ट जल्द ही हाईकमान को सौंपी जाएगी। यह पूरी रिपोर्ट पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल पार्टी आलाकमान को सौंपेंगे। बताया जा रहा है रिपोर्ट कुलदीप बिश्नोई की क्रॉस वोटिंग और जिस विधायक का वोट रद्द हुआ है उसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की गई है।
यहां बता दें कि क्रॉस वोटिंग करने वाले आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई पर पार्टी कार्रवाई कर चुकी है तथा उन्हें सभी पदों से निलंबित किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि प्रभारी की रिपोर्ट के बाद उस विधायक पर भी कार्रवाई हो सकती है जिसका वोट रद्द हुआ था।