माकन को दी छाता सैनिक की संज्ञा, तो किरण चौधरी को बेबाक महिला बताया
सिरसा, 20 जुलाई (जनसरोकार ब्यूरो): बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के रद्द हुए वोट के मामले में बड़ा बयान दिया है। रणजीत ङ्क्षसह ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे अजय माकन पर बड़ा हमला बोला है तो उन्होंने तोशाम की विधायक किरण चौधरी की भी जमकर प्रशंसा की है। मीडिया से बातचीत में रणजीत सिंह ने कहा कि अजय माकन का कोई वजूद नहीं है। अजय माकन को छाता सैनिक की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि अजय माकन जैसे नेता कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं। रणजीत सिंह ने किरण चौधरी को बेबाक और मजबूत महिला बताते हुए कहा कि किरण चौधरी को गुलामी की आदत नहीं है। अजय माकन का आरोप लगाना गलत है। रणजीत सिंह ने कहा कि अजय माकन सोनिया और राहुल गांधी के आगे माला लिए खड़े रहते हैं। गौरतलब है कि हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों को लेकर 10 जून को मतदान हुआ था 2 सीटों को लेकर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार उम्मीदवार थे भाजपा के पास पर्याप्त वोटों से भी अधिक संख्या थी ऐसे में कृष्ण लाल पवार राज्यसभा के सांसद चुन लिए गए । वहीं कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अजय माकन को अपना उम्मीदवार बनाया तो जननायक जनता पार्टी भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा। 6 आजाद विधायकों के अलावा इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला और हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा ने कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में मतदान किया कांग्रेस के आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई भी खुलकर कार्तिकेय शर्मा के साथ खड़े नजर आए । महम से आजाद विधायक बलराज कुंडू ने वोट नहीं किया था। चुनावी गणित ऐसा बिगड़ा की कांग्रेस के एक विधायक का वोट रद्द हो गया और एक वोट के अंतर से अजय माकन जैसे सीनियर नेता राज्यसभा के चुनाव में हार गए।