
हांसी, 13 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): दो दिन पहले फतेहाबाद के भट्टू में एक दुकानदार से बीस लाख की रंगदारी मांगने के बाद अब हांसी में एक बाइक एजैंसी संचालक ने 5 लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आयाहे। फिरौती मांगने वाले व्हाटसएप्प पर मैसेज के जरिए एजैंसी संचालक से फिरौती मांगते हुए खुद को लारैंस गैंग का सदस्य बताया है। हरियाणा के हिसार के हांसी में एक मोटरसाइिकल एजेंसी संचालक सुनील जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने करीब एक महीने पहले ही एजेंसी खोली है। किसी विक्की बराड़ ने वॉट्सऐप पर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। उसने अपना संबंध लॉरेंस गैंग से बताया और जान से मारने की धमकी दी। एक बैंक एकाउंट दिया। इसके बाद सुनील जैन ने हांसी की एसपी नीतिका गहलोत को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे। शनिवार सुबह 6 बजकर 6 मिनट पर पहला एसएमएस आया। आखिरी मैसेज दोपहर 12 बजे आया। करीब 25 से 30 एसएमएस वॉट्सऐप पर आए। सुनील जैन ने बताया कि जब लास्ट वॉट्सऐप कॉलिंग आई तो उस समय पुलिस अधिकारी भी मौके पर थे। आज की तारीख में ढाई लाख एसबीआई बैंक में डालने के लिए कहा है। इसके बाद डीएसपी राय सिंह आए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी।