asd
Tuesday, November 26, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryana490 करोड़ रुपये से पक्के करवाए जाएंगे गांवों के कच्चे रास्ते :...

490 करोड़ रुपये से पक्के करवाए जाएंगे गांवों के कच्चे रास्ते : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

उपमुख्यमंत्री ने कहा – राज्य सरकार प्रदेश के हर गांव को इंटरनेट से जोडऩा चाहती है ताकि ग्रामीण बदलते तकनीकी युग में अपडेट रहें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 6188 गांवों में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जा चुकी है जिनमें से 4334 गांवों में तो केबल को चालू कर दिया गया है

चंडीगढ़, 24 जून। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि वर्ष 2023-24 तक ग्रामीण क्षेत्र के 1225 किलोमीटर लंबाई के 475 कच्चे रास्तों को पक्का किया जाएगा, जिन पर कुल 490 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। डिप्टी सीएम, जिनके पास ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग का प्रभार भी है, ने यह जानकारी आज उस वक्त दी, जब उनके चंडीगढ़ आवास पर कुछ ग्रामीण अपने क्षेत्र के कच्चे रास्ते पक्का करने की मांग को लेकर आए थे। दुष्यंत चौटाला ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि एक गांव को दूसरे गांव से जोडऩे वाले पांच करम के सभी कच्चे रास्ते पक्के किए जाएंगे ताकि किसानों को अपने खेतों में आने-जाने व फसल ढ़ोने में परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है जहां ग्रामीण विकास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के बिना राष्ट्रीय विकास भी सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने तो ‘ग्राम-स्वराज’ को ही स्वतन्त्र भारत के आर्थिक विकास के केन्द्र-बिन्दु के रूप में देखा था। तेजी से हो रहे शहरीकरण के बावजूद हमारी जनसंख्या का बड़ा हिस्सा आज भी गांवों में रह रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर गांव को इंटरनेट से जोडऩा चाहती है ताकि ग्रामीण बदलते तकनीकी युग में अपडेट रहें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 6188 गांवों में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जा चुकी है जिनमें से 4334 गांवों में तो केबल को चालू कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments