asd
Friday, November 22, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaटोहाना हुआ डार्क जोन मुक्त : सुभाष बराला बोले - अब...

टोहाना हुआ डार्क जोन मुक्त : सुभाष बराला बोले – अब नहीं आएगी कोई भी समस्या

टोहाना, 16 जुलाई। टोहाना विधानसभा क्षेत्र को डार्क जोन मुक्त करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाने पर क्षेत्र के अनेक लोगों ने हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो चेयरमैन सुभाष बराला से मुलाकात कर व बुक्के देकर आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए चेयरमैप व पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि जब काफी समय पहले टोहाना विधानसभा क्षेत्र को जल स्तर घटने के चलते डार्क जोन घोषित किया गया था जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और विधानसभा क्षेत्र के लोगों के समक्ष डार्क जोन के चलते आने वाली समस्याओं को देखते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्री रत्न लाल कटारिया व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर टोहाना क्षेत्र को डार्क जोन से निकालने का अनुरोध किया था जिसके बाद टोहाना को डार्क जोन से बाहर निकाला गया था। लेकिन टोहाना को डार्क जोन से मुक्त करवाने के बाद बिजली विभाग व सिंचाई विभाग को पत्र जारी नहीं हुआ था जिसके चलते बिजली विभाग काफी असमंजस में था और डार्क जोन मुक्त होने के बाद भी किसानों को सुविधाओं का लाभ नही मिल पा रहा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग व सिंचाई विभाग की तरफ से 15 जुलाई को पत्र जारी किया जा चूका है और अब क्षेत्र के किसानों को कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सुभाष बराला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को प्रोत्साहन देने की बात कही थी जैसे धान की फसल न लगाने पर सात हजार रुपए प्रति एकड़ देने की घोषण के साथ-साथ अनेक ऐसी योजनाएं आई है जिसके तहत पानी की बचत होगी व भविष्य में डार्क जोन होने की संभावना से छुटकारा मिलेगा व हमारी आने वाली पीढि?ों के लिए पानी बच पाएगा। सुभाष बराला ने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मेरा पानी-मेरी विरासत की योजना को अपनाए व फसलों के विविधीकरण में जाए ताकि आने वाली पीढिय़ों के लिए बचाया जा सके। किसानों की मांग पूरा करने व टोहाना क्षेत्र को डार्क जोन मुक्त करने पर सुभाष बराला ने केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब क्षेत्र के किसानों को टयूब्वैल कनेक्शन लेने में कोई समस्या नहीं होगी, विभाग के द्वारा बनाए गए नियमों के तहत अब कोई भी व्यक्ति कनेक्शन ले सकता है। इस अवसर पर सुरजीत डांगरा, कुलदीप सिंह, भीम सिंह दमकोरा, सतबीर सिंह, हनुमान सिंह, बल्लम सिंह खनोरा, सिमरन सिंह, बलविंद्र सिंह, सुरेश कुमार, ईश्वर सिंह, सतबीर फौजी, रति राम डांगरा, प्रभु राम सहित अनेक क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments