-सोनाली के साथ सुधीर के अलावा सुखेदव नाम का शख्स गया था गोवा
-परिवार का सनसनीखेज खुलासा: मौत के बाद सुधीर का आदमी फार्महाऊस से लैपटॉप और सीसीटीवी का रिकॉर्ड लेकर गया
गोवा, हिसार, 24 अगस्त: सोनाली फौगाट की मौत के बाद परिवार के सदस्यों की ओर से पोस्टमार्टम की फाइल पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया गया है। सोनानी के जीजा अमन और सोनाली के भाई मंगलवार शाम को गोवा में पहुंचे थे। इन सदस्यों ने कहा कि जब एफआईआर नहीं होगी, वे हस्ताक्षर नहीं करेंगे। परिवार के सदस्यों का मानना है कि सोनाली की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई हैं। वहीं हिसार में सोनाली के भतीजे महेंद्र फौगाट ने कहा कि मौत के बाद उनकी चाची के चेहरे पर सूजन थी और एक तरफ कुछ निशान भी थे। महेंद्र ने ने कहा कि उनकी चाची ड्रज्स नहीं लेती थी, लेकिन अगर अब कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं तो उनके खाने में जरूर कुछ मिलाया गया होगा?
गौरतलब है कि सोनाली की मौत के बाद उनके परिवारवालों ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। इन सवालों के घेरे में सोनाली के पीए सुधीर सांगवान हैं। सुधीर को फिलहाल गोवा पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोनाली के परिजनों की मानें तो सुनील का एक आदमी फार्महाऊस से लैपटॉप और सीसीटीवी का रिकॉर्ड लेकर गया है। इसके अलावा सुनील ने मंगलवाल को परिवार को सोनाली की मौत की सूचना देने के बाद फोन रिसीव नहीं किया। वहीं गोवा में मीडिया से बातचीत में गोवा के सीएम ने खुद कहा कि इस पूरे केस की मोनिटरिंग डीजीपी जसपाल सिंह कर रहे हैं। उधर, गोवा में सोनाली के जीजा अमन ने हम मंगलवार शाम से गोवा आए हुए हैं और पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। अमन ने कहा कि कुछ न्यूज चैनल पर पोस्टमार्टम होने की खबर आ रही है, जो अफवाह है। अमन का दावा है कि हमारा एक आदमी अस्पताल में मौजूद है। कोई पोस्टमार्टम नहीं किया गया और जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी, पोस्टमार्टम भी नहीं होगा।
सुधीर का नार्को टैस्ट करने की मांग
इधर, हिसार में सोनाली के जेठ कुलदीप का कहना है कि उनके परिवार को न्याय चाहिए। मौत के कारण सामने आने चाहिए। उनकी मांग है कि सोनाली के पीए सुधीर का नार्को टैस्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि सोनाली ने सारी उम्र भाजपा के लिए काम किया। भाजपा के लिए घर छोड़ दिया। बच्चों से भी दूर रही और हमेशा ही पार्टी लिए काम किया। टिकट और पद की कोई लालसा नहीं थी। कुलदीप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह मॉडल थी, इसलिए खाना भी सोच समझकर खाती थी। सेहत का ध्यान रखती थी। कभी दवा की एक गोली नहीं खाई।
सुधीर दीदी को अकेला नहीं छोड़ता था
वहीं सोनाली की बहन रुकेश ने बताया कि उनका शक सुधीर सांगवान पर है। सुधीर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि सुधीर का आदमी फार्म हाउस से लैपऑप और सीसीटीवी कैमरों का रिकॉर्ड लेकर गया। सुधीर का आदमी बिना पूछे रिकॉर्ड लेकर गया। सोनाली की बहन ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि एक मिनट भी सुधीर दीदी को अकेला नहीं छोड़ता था। कभी उसे कहते थे कि बाहर बैठ जाओ, फिर भी वह बाहर नहीं बैठता था। उसे तनख्वाह पर रखा हुआ था। सुधीर ने हमारे साथ सबका झगड़ा करवा दिया। उसने परिवार के हर आदमी को सोनाली से दूर किया।
सुधीर के अलावा सुखदेव के खिलाफ पुलिस को शिकायत
जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को सोनाली के साथ सुधीर सांगवान के अलावा सुखदेव सिंह नाम का एक व्यक्ति गोवा में गए थे। सुधीर सोनाली का पीए है। सुखदेव के बारे में अभी जानकारी नहीं है कि उसका सोनाली के साथ क्या कनैक्शन था। सोनाली के भतीजे महेंद्र ने बताया कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने ही परिवार को उसकी मौत की सूचना दी थी। उसके बाद सोनाली का और अपना मोबाइल स्विच ऑफ किया। इसलिए सोनाली के जीजा अमन पूनिया और अन्य परिवारिक सदस्यों ने सुधीर और सुखदेव के खिलाफ गोवा पुलिस को शिकायत दी है, ताकि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सके, परंतु गोवा पुलिस का कहना है कि पहले पोस्टमार्टम होगा, फिर दोनों को नामजद किया जाएगा। हालांकि गोवा पुलिस ने सुधीर को हिरासत में ले लिया है, लेकिन अप्राकृतिक तरीके से मौत की एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस कर रही है इन्वेस्टिगेशन: गोवा पुलिस
वहीं गोवा पुलिस का कहना है कि सोनाली फोगाट सोमवार रात अंजुना में ‘कर्लिज’ रेस्टोरेंट में थी। इसी दौरान डांस करते हुए उन्हें बेचैनी की शिकायत हुई। उन्हें गोवा के सेंट एंथनी अस्पताल में लाया गया, यहां उनका निधन हो गया। हालांकि, पुलिस का यह भी कहना है कि इस मामले में कोई गड़बड़ी नजर नहीं आ रही है। दिल का दौरा पडऩे से निधन हुआ है। गोवा पुलिस ने पूछताछ के लिए सुधीर सांगवान को हिरासत में लिया है और इसके साथ ही रेस्टोरेंट की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।
पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों का बोर्ड करेगा
परिजनों ने बताया कि सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम 2 डॉक्टरों का एक बोर्ड करेगा। परिजनों ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने भी कहा है कि वे उनके साथ हैं।