फतेहाबाद, 13 जुलाई। रतिया में एक रजिस्ट्री मामले में व्यापारियों ने आज एसडीएम और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में लोगों ने रोड जाम कर दिया और धरने पर बैठ गये। व्यापारियों का कहना था कि एसडीएम के दबाव में तहसीलदार ने उस जमीन की रजिस्ट्री कर दी जो जिसका केस कोर्ट में चल रहा है। आज दिनभर इस मसले पर विवाद के चलते तनातनी का माहौल बना रहा। हालांकि, शाम को जाम हटा दिया गया।
आज प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में स्लोगन की तख्तियां ली हुई थी, जिस पर रतिया के एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस व भूमाफिया के खिलाफ नारे लिखे हुए थे। हालांकि उपरोक्त रजिस्ट्री के मामले को लेकर एक दिन पहले ही शिकायतकर्ता वीरभान बंसल तथा शहर के अनेक लोगों के हस्तक्षेप से पुलिस ने विवादित जमीन पर निर्माण कार्य रुकवा दिया था, मगर इस रजिस्ट्री के मामले में रतिया के एसडीएम के एक कथित रिश्तेदार का नाम उजागर होने पर लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया।
रतिया में रजिस्ट्री में गड़बड़झाला : व्यापारियों ने एसडीएम के खिलाफ की नारेबाजी, रोड जाम
RELATED ARTICLES