Saturday, April 12, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politicsरजिस्ट्री घोटाला: पूर्व नायब तहसीलदार व रजिस्ट्री क्लर्क गिरफ्तार

रजिस्ट्री घोटाला: पूर्व नायब तहसीलदार व रजिस्ट्री क्लर्क गिरफ्तार

बहादुरगढ़, 18 जुलाई। अवैध कालोनियों में रजिस्ट्री करने के मामले में पुलिस ने पूर्व नायब तहसीलदार श्रीभगवान और रजिस्ट्री क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है। इस सिलसिले में स्टेट विजीलैंस ब्यूरो रोहतक ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।  आरोपी नायब तहसीलदार को कोर्ट में पेश कर लिया एक दिन के रिमांड पर भेजा गया है। दरअसल साल 2017 में रिश्वत लेकर अवैध कॉलोनियों में रजिस्ट्री की गई थी।2017 में अवैध कॉलोनियों की 133 रजिस्ट्रियों की जांच हुई थी।  जिला नगर योजनाकार विभाग और नगर परिषद की एनओसी के बिना की गई थी रजिस्ट्रियां। हरियाणा डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन ऑफ अर्बन एरिया एक्ट की धारा 10 और 7 ए के तहत हुआ मामला दर्ज।

पुलिस ने आरोपियों पर आईपीसी की धारा 166, 197, 217 और 120बी भी लगाई। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डीएसपी सुमित ने बताया – आरोपियों को कल कोर्ट में किया जाएगा पेश।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments