इस संबंध में सभी डीसी को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि तहसीलों में डीड्स के पंजीकरण का कार्य रोका ना जाए।
चंडीगढ़, 11 मई। हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के संक्रमण के चलते सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई विभिन्न मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करते हुए तहसीलों में डीड्स के पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन ऑफ डीड्स ) के कार्य को निरंतर जारी रखा जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में सभी जिला उपायुक्तों को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि तहसीलों में डीड्स के पंजीकरण का कार्य रोका ना जाए। उन्होंने कहा कि माह अप्रैल और मई, 2021 के पहले सप्ताह में विभिन्न तहसीलों में एकत्र किए गए कर्मों और स्टांप ड्यूटी की समीक्षा के दौरान यह पाया गया है कि कुछ तहसीलों में डीड्स के पंजीकरण के कार्य को रोक दिया गया है। इसके अतिरिक्त, तहसीलों में कर्मचारियों और उप-रजिस्ट्रारों की अनुपलब्धता के बारे में विभिन्न जिलों के नागरिकों से शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अत: सभी उपायुक्तों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी तहसील कार्यशील रहें और कर्मचारियों की अनुपलब्धता के कारण पंजीकरण का कार्य प्रभावित नहीं हो।