रिवाइज्ड आईटीआर भरने की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आयकर रिटर्न भरने वालों को राहत देते हुए वर्ष 2020-21 के लिए पर्सनल इंकम टैक्स रिटर्न जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। अब इसे 30 सितंबर 2021 तक कर दिया गया है। कोविड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया। कुछ टैक्स विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की वजह से कंपनियों और आम करदाताओं से जुड़ी कई टैक्स तारीखों की डेडलाइन को बढ़ाया गया है। सरकार ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट की अंतिम तिथि भी 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दी है। रिवाइज्ड आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 31 जनवरी 2022 तक किया गया है।