asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeCovidराहत : फतेहाबाद जिला में संक्रमण दर में गिरावट, रिकवरी रेट बढ़ा

राहत : फतेहाबाद जिला में संक्रमण दर में गिरावट, रिकवरी रेट बढ़ा

सबको वैक्सीन लगाने लिए डीसी ने तैयार किया विशेष प्लान
ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने की नीति पर काम कर रहा है प्रशासन

फतेहाबाद। कोरोना संक्रमण के दौर में जिला वासियों के लिए राहत की खबर है। पिछले एक सप्ताह से जिला में नए संक्रमित मरीजों की संख्या में तीन से चार गुणा की गिरावट आई है, वहीं जिला का रिकवरी रेट बढ़ा है और ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या संक्रमित की तुलना में ज्यादा है। जिला में कोरोना संक्रमण से नागरिकों को बचाव के लिए गांव स्तर पर विशेष स्वास्थ्य व्यवस्था के तहत काम किया गया है। हरियाणा विलेज जनरल हेल्थ चैकअप योजना के तहत ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच का काम हुआ है।
डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ स्वयं टीम का नेतृत्व कर फील्ड में उतरे हुए हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। इस सबके बीच प्रशासन ने जिला के हर 18 प्लस के नागरिक को वैक्सीन देने के लिए विशेष प्लान के तहत काम करना शुरू कर दिया है। सोमवार को इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। जिला में 18 प्लस के नागरिकों की संख्या करीब साढे 6 लाख है जिनको वैक्सीन दी जानी है। अब तक लगभग 1 लाख 40 हजार को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। नए प्लान के तहत 60 प्रतिशत वैक्सीन 18 से 45 आयुवर्ग व 40 प्रतिशत कोटा 45 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के लिए बनाया गया है।

वैक्सीन के लिए प्रशासन ने बनाया विशेष प्लान

जिला के नागरिकों को वैक्सीन देने के लिए प्रशासन ने विशेष प्लान के तहत पोर्टल पंजीकरण स्लॉट लेने वालों के अलावा भी टीकाकरण करना शुरू करेगा। 18 से 45 वर्ष के नागरिक अब आधार कार्ड दिखाकर ऑनस्पोट पंजीकरण करवाकर अपना वैक्सीन ले सकते है। गांव स्तर पर गठित विलेज हैडक्वार्टर टीम के पास जाकर स्वस्थ नागरिक तुरंत वैक्सीन ले सकते हंै। आवश्यकता होने पर अस्वस्थ व्यक्ति का पहले रैपिट एंजीटन टेस्ट किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट 20 मिनट में मिलेगी। इस रिपोर्ट के नेगेटिव आने पर उसका वहां वैक्सीनेशन किया जाएगा।

कहां तैनात है विलेज हैडक्वार्टर टीम

हरियाणा विलेज जनरल हेल्थ चैकअप योजना के गांव-गांव जाकर लोगों का स्वास्थ्य जांचा जा रहा है। इसके लिए दो टीम बनाई गई है। एक टीम फील्ड टीम है और दूसरी टीम विलेज हैडक्वार्टर टीम बनाई गई है। गांव स्तर पर गठित विलेज हैडक्वार्टर टीम में तीन सदस्य है। एक सदस्य स्वास्थ्य विभाग जैसे एएनएम, एलएचवी, फार्मासिस्ट, एलटी व सीएचओ है। दूसरे सदस्य सरकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी है व इस कमेटी में तीसरे सदस्य डाटा एंट्री आपरेटर को लगाया गया है। विलेज हैडक्वार्टर टीम गांव में एक केंद्र में जैसे स्कूल, पंचायत घर, पीएचसी, ग्राम सचिवालय आदि में तैनात की गई है। नागरिक अब इस टीम के पास वैक्सीन ले सकते हैं।

लघु सचिवालय व अनाज मंडी में भी लगेगा विशेष शिविर

फतेहाबाद के लघु सचिवालय में नागरिकों को वैक्सीन देने के लिए 25 मई (मंगलवार) और 27 मई (वीरवार) को शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में नागरिक आधारकार्ड दिखाकर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक वैक्सीन लगवा सकेंगे। इसके अलावा फतेहाबाद की पुरानी मंडी में भी विशेष शिविर लगाया जाएगा, जिसके दिन निर्धारित किए जाएंगे। रतिया व टोहाना में नागरिक अस्पताल में वैक्सीन लगाने के लिए कैंप आयोजित किए जाएंगे।

मंगलवार को गांव व शहर को किया जाएगा सैनेटाइज

जिला प्रशासन ने गांव और शहरों को सैनेटाइज करने का प्लान बनाया है। मंगलवार 25 मई को गांव और शहर को सुबह 7 बजे से सैनेटाइज किया जाएगा। संबंधित एसडीएम को अपने क्षेत्र का और अतिरिक्त उपायुक्त को जिला स्तर पर निगरानी के लिए लगाया गया है। गांवों में पंचायत और स्वास्थ्य विभाग तथा शहर में स्थानीय निकाय विभाग इस कार्य को करेंगे।

वैक्सीन की दूसरी डोज निर्धारित समय अवधि में दी जाएगी

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए नई नियमावली निर्धारित की गई है, उसी के तहत नागरिकों को दूसरी डोज लगाई जाएगी। कोविशिल्ड की दूसरी डोज के लिए 12 से 16 सप्ताह निर्धारित किए गए है और कोवैक्सीन के लिए 4 से 6 सप्ताह है। इसलिए नागरिक इस समय अवधि पूर्ण होने के बाद ही दूसरा डोज के लिए वैक्सीन केंद्र पर जाए।

जिला के 18 प्लस के हर नागरिक को वैक्सीन देने के लिए प्रशासन ने बनाया प्लान : डीसी

डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला में वैक्सीन के काम में तेजी लाई जा रही है और उसके लिए विलेज हैडक्वार्टर टीम के पास आधार कार्ड दिखाकर वैक्सीन लगाने का काम सोमवार से शुरू किया जा रहा है। पोर्टल पर स्लॉट लेने वालों को निर्धारित केंद्र पर वैक्सीन दी जाएगी। इसके अलावा लघु सचिवालय और अनाज मंडी में विशेष शिविर लगाए जाएगें। उपायुक्त ने बताया कि विलेज हैडक्वार्टर टीम स्वस्थ व्यक्ति का तुरंत और कोई अस्वस्थ है तो रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट के बाद वैक्सीन देंगे। 18 से 45 वर्ष के नागरिकों को 60 प्रतिशत और 45 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को 40 प्रतिशत वैक्सीन देने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि यह इसलिए निर्धारित किया गया है क्योंकि 18 प्लस वालों को मई से वैक्सीन देना शुरू किया है उससे पहले 45 वर्ष के नागरिकों को लगनी शुरू हो गई थी। उन्होंने बताया कि एक परिवार के लोग एक केंद्र पर भी वैक्सीन ले सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments