-करनाल में दिनदहाड़े लूटपाट की वारदाता के बाद सनसनी
करनाल, 16 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): करनाल में रेलवे स्टेशन के पास एक युवक से बाइक सवार बदमाश मंगलवार को 8 ला रुपए लूटकर फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने नाकाबंदी की और रेलवे स्टेशन में तलाशी अभियान भी चलाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सैक्टर-8 के रहने वाले उमेश ने बताया कि वह करनाल में ईंट-भ_ों पर लेबर सप्लाई का काम करते हैं। उनके जीजा सीताराम निवासी नीलोखड़ी व कंपनी के अकाऊंटैंट राहुल कार के जरिए रेलवे स्टेशन पर आए थे। उमेश के अनुसार उनके जीजा सीताराम और राहुल ने लेबर के करीब आठ लाख रुपए लेकर मंगलवार दोपहर में ट्रेन के जरिए पटना जाना था। उमेश के अनुसार राहुल गाड़ी को पार्किंग में लागकर पैसों का बैग निकाल रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए। इन युवकों ने चेहरे को नकाब से ढका हुआ था। नकाबपोश युपक बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। उमेश ने बताया कि उसने अपने जीजा सीता राम व अकाउंटेंट राहुल को लेबर को पैसे देने के लिए आठ लाख रुपए दिए थे। ये आठ लाख रुपए पटना लेकर जाना था। इस दौरान जैसे ही राहुल व उसका जीजा सीताराम गाड़ी में सवार होकर करनाल रेलवे स्टेशन पर गाड़ी को पार्क करके गाड़ी से उतरने लगे तो बाइक सवार बदमाश पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने रेलवे स्टेशन की पार्किंग से 8 लाख रुपए की लूट केस की जांच करते हुए पुलिस रेलवे स्टेशन में दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी खंगालने में लगी है, ताकि बदमाशों की पहचान करके उन्हें पकड़ा जा सके। इस मामले की जांच पुलिस की सिविल लाइन थाना व रेलवे पुलिस छानबीन कर रही है।