घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस जांच जारी
कैथल (जन सरोकार ब्यूरो)। कैथल में चार नकाबपोश युवकों ने बंदूक दिखाकर एक ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख 31 हजार 850 रुपये लूट लिए। वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। सूचना के बाद सीआइए की टीमें और चीका पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में चीका निवासी ग्राहक सेवा केंद्र में कार्यरत गौरव जिंदल ने चीका थाने में शिकायत दी है।
शिकायत में बताया कि वह गुहला रोड पर राजकीय कन्या विद्यालय के पास ग्राहक सेवा केंद्र में काम करता है। शुक्रवार को रात करीब पौने नौ बजे एक युवक आया, जिसने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। आरोपित ने कहा कि उसे एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने हैं। उसने कार्ड दिया और उसे अकेला देख कर बाहर से दूसरे युवकों को अंदर आने का इशारा किया। आरोपित के दो साथी अंदर आ गए, जिन्होंने मुंह पर नकाब लगाया हुआ था। उनमें से दो युवकों के पास रिवाल्वर थी। आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कैश काउंटर से दो लाख 31 हजार 850 रुपये अपने बैग में डाल लिए। उसका फोन छीन लिया गया और एक कपड़े से उसके हाथ-पांव बांधकर फरार हो गए। तीनों युवकों के अलावा एक व्यक्ति भी था जो बाहर एक सफेद रंग की गाड़ी में इंतजार कर रहा था। लूट के बाद सभी आरोपित गाड़ी में फरार हो गए।
गौरव ने बताया कि उसने बड़ी मुश्किल से अपने हाथ खोले और कंप्यूटर से वाट्सएप वैब से उसके छोटे भाई को मैसेज भेजा। कुछ समय बाद एक ग्राहक आया और उसने आवाज देकर बाहर का दरवाजा खुलवाया। ग्राहक के फोन से उसके पिता को घटना के बारे में जानकारी दी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम भी मौके पर आई और छानबीन शुरू कर दी।