पुलिस की 4 गाड़ियों को किया आग के हवाले, पलवल में नेशनल हाइवे पर लगाया जाम, रेवाड़ी में चौक पर नारेबाजी
पलवल/रेवाड़ी। केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बवाल शुरू हो गया। प्रदेश के पलवल में जहां उग्र हुए युवाओं ने डीसी कार्यालय पर पथराव कर पुलिस की 4 गाड़ियां फूंक दी वहीं रेवाड़ी में भी नाई चौक पर युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया। वहीं दो साल से आर्मी की तैयारी कर रहे रोहतक के एक युवक ने योजना के विरोध में सुसाइड कर लिया। पलवल में योजना के विरोध में युवाओं ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस के साथ युवाओं की भिडंत हो गई। नेशनल हाईवे पर रेस्ट हाउस के सामने युवाओं ने पुलिस की 4 गाड़ियों को तोड़ दिया और आग लगा दी। पुलिस पर जबरदस्त पथराव किया गया। पुलिस ने हालात को कंट्रोल में लाने के लिए आंसू गैस छोड़ी और हवाई फायरिंग की। बता दें कि पलवल में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। रेवाड़ी में गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में पहले रेवाड़ी बस स्टैंड पर नौजवान पहुंचे और उग्र प्रदर्शन किया। उसके बाद युवाओं ने नाई वाली चौक पर भी तोड़ फोड़ की। ट्रैफिक लाइटें, स्ट्रीट लाइटें, पुलिस के लगाए बैरिकेड्स तक तोड़ दिए। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच प्रदर्शन ज्यादा उग्र होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं को तीतर-बीतर किया।