महिला आयोग की चेयरपर्सन ने स्वीट कर हरियाणा सरकार पर उठाए सवाल
जन सरोकार ब्यूरो
चंडीगढ। बलात्कारी डेरा चीफ गुरमीत की पैरोल पर घमासान छिड़ गया है। दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने डेरा चीफ को पैरोल देने का विरोध करते हुए हरियाणा सरकार पर गंभीर आरो लगाए हैं। उन्होंने कहा कि डेरा चीफ एक दुष्कर्मी और हत्यारा है। फिर भी हरियाणा सरकार उसे जब मन करता है पैरोल दे देती है। इतना ही नहीं स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि पैरोल पर आया हुआ बलात्कारी खुलेआम सत्संग करता है और उसके गाने रिलीज हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को तुरंत ऐसे व्यक्ति की पैरोल का रद्द करना चाहिए।
बोली- हरियाणा सरकार के नेता बजाते हैं तालियां
स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि गुरमीत ने संगीन जुर्म किए हैं, फिर भी पैरोल पर आकर व सत्संग कर रहा है और हरियाणा सरकार के बड़े नेता उसकी सत्संग में शामिल भी हो रहे हैं और तालियां भी बजा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बलात्कारी बाबा की भक्ति में लीन है।
कई नेता पहुंच चुके आर्शीवाद लेने
यहां बता दें कि पैरोल पर बाहर आया गुरमीत लगातार विभिन्न इलाकों में ऑनलाइन सत्संग कर रहा है। अब तक हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, करनाल निगम की चेयरपर्सन और हिसार मेयर की पत्नी बाबा से आर्शीवाद ले चुकी हैं। इतना नहीं हिमाचल और राजस्थान के भी कई नेता बाबा से आर्शीवाद लेने आए हैं।