फतेहाबाद। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में लंबित मांगों के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा। आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता कर्मचारी नेता बेगराज ने की व संचालन ब्लाक प्रधान पवन व दीपक ने किया। धरने को संबोधित करते हुए बेगराज ने कहा कि प्रदेश सरकार का रवैया ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के प्रति नकारात्मक रहा है। सरकार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। 15 साल काम करने के बावजूद उन्हें पक्का नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पॉलिसी बनाकर नियमित करने के अलावा कर्मचारियों को ईएसआई कार्ड, इपीएफ खाता नंबर देने, सफाई कार्य के लिए तमाम संसाधन जैसे रेहड़ी-रिक्शा, झाडू, कस्सी, तसला, हावड़ा, मास्क व दस्ताने खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय के माध्यम से दिलवाने, मृतक कर्मचारी के आश्रितों को 2 लाख रुपए बीमा व परिवार के किसी एक सदस्य को रोजगार उपलब्ध करवाने, हर महीने की 7 तारीख तक मानदेय का भुगतान करने व गांवों में कूड़ा डालने के लिए जगह उपलब्ध करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि अब भी सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो कर्मचारी आंदोलन को तेज करने पर मजबूर होंगे। धरने को उग्रसेन, सुरेंद्र कोषाध्यक्ष, कालूराम, पवन कुमार, गुरदीप सिंह, चानण सिंह, महेंद्र सिंह, शारदा देवी, बाला देवी, दर्शना देवी, कश्मीर कौर, सरोज हरिपुरा, जिला प्रधान बलवीर सिंह व जिला कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह ने संबोधित किया।
ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने तीसरे दिन भी दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
By jan sarokar
| Last Update :
0
9
RELATED ARTICLES