मेवात, 22 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में एमएसपी इसलिए लागू नहीं हो रही, क्योंकि प्रधानमंत्री का एक दोस्त है, जिसका नाम अडानी है। वह पिछले 5 साल के भीतर एशिया का सबसे अमीर आदमी बन गया। नूंह में वीर भगत सिंह कार्यक्रम में पहुंचे सत्यपाल मलिक ने कहा कि देश के किसानों को पराजित नहीं किया जा सकता। जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जाती, वह अपना विरोध जारी रखेंगे। गौरतलब है कि संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज ही दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों की महापंचायत शुरू हुई है। इससे पहले भी किसान आंदोलन में भी सत्यपाल मलिक किसानों के समर्थन में अपनी बात कहते हुए भाजपा सरकार पर हमले बोल चुके हैं। सोमवार को सत्यपाल मलिक ने कहा कि इस बार किसानों की लड़ाई भयंकर वाली है। आप इस देश के किसान को नहीं हरा सकते, क्योंकि श्वष्ठ या आयकर विभाग के अधिकारी नहीं भेज सकते तो आप किसानों के कैसे डराएंगे। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। इसमें निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मैं भाजपा में ही 8-10 लोगों के नाम गिना सकता हूं। एजेंसियों को निष्पक्ष रूप से काम करने देना चाहिए। मलिक ने आरोप लगाया कि अडानी ने पानीपत में एक बड़ा गोदाम बना लिया है और सस्ते दामों पर खरीदे गए गेहूं से उसका स्टॉक भी कर लिया। जब महंगाई होगी, तब उस गेहूं को बेच देंगे। ऐसे प्रधानमंत्री के दोस्त मुनाफा कमाएंगे और किसानों को नुकसान होगा। इसके खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी। सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन के वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई मुलाकात की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और कहा था कि किसान दिल्ली की सीमाओं पर बैठे थे। उनमें से प्रत्येक व्यक्ति 40 गांवों का मुखिया था, 700 किसान मारे गए। जब एक कुत्ता मर जाता है तो दिल्ली से शोक संदेश भेजा जाता है। किसानों के लिए कोई शोक संदेश नहीं भेजा गया। बाद में किसानों के खिलाफ लाए गए तीनों काले कृषि कानून वापस लेने पड़े और माफी भी मांगनी पड़ी।/
सत्यपाल मलिक बोले, अडानी पीएम मोदी के दोस्त, इसलिए लागू नहीं हो रही एमएसपी
By jan sarokar
| Last Update :
0
24
RELATED ARTICLES