टोक्यो ओलिंपिक में पदक न जीत पाने की कसक इंडियन महिला हाकी टीम ने पूरी कर दी है। इंग्लैंड में जारी कामनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला हाकी टीम ने न्यूजीलैंड को हरा कर ब्रांज मेडल पर कब्जा किया। न्यूजीलैंड के साथ हुए रोमांचक मैच में टीम इंडिया की कप्तान व गोल कीपर सविता पूनिया ने जीत में निर्णायक भूमिका निभाई। एक एक गोल से मैच बराबरी पर रहने के बाद हार जीत का फैसला शूट आउट से हुआ।
परिवार ने एक साथ देखा मैच
महिला हाकी टीम की कप्तान सविता पूृनिया सिरसा जिले के गांव जोधकां की रहने वाली है। रविवार दोपहर को कांस्य पदक के लिए न्यूजीलैंड व भारत के बीच खेले गए मैच काे सविता पूनिया के परिवार ने एक साथ बैठकर देखा। सविता पूनिया के पिता महेंद्र पूनिया, भाई भविष्य, मां लीलावती, दादी, भाभी व परिवार के सदस्यों ने एक साथ मैच देखा। अंतिम क्षणों तक मैच में करो या मरो वाली स्थिति रही। पिता महेंद्र पूनिया ने मैच के दौरान अपना मोबाइल स्विच आफ कर दिया ताकि वह मैच को ध्यान पूर्वक देख सके। टीम इंडिया की जीत के बाद परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी।