सरकार ने लिया फैसला, सरकारी-प्राइवेट दोनो रहेंगे बंद
जन सरोकार ब्यूरो
फतेहाबाद। हरियाणा में शनिवार को सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। यह निर्णय CET परीक्षा के चलते लिया गया है। छुट्टी की घोषणा करते हुए स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। वहीं, CET परीक्षा को लेकर यातायात के लिए भी प्रशासन द्वारा तैयारी की गई है।
DEO व DEEO को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी संबंधित विद्यालयों में शनिवार को छुट्टी सुनिश्चित करें। आदेश जारी होने के बाद प्रदेश के सभी 22 जिलों के प्राइवेट व सरकारी स्कूल 5 नवंबर को बंद रहेंगे। हालांकि पहले केवल परीक्षा केंद्र वाले स्कूलों में ही छुट्टी करने के निर्देश जारी किए गए थे।
दो दिन स्कूल रहेंगे बंद
3 नवंबर को जारी आदेश में के केवल उन स्कूलों की छुट्टी करने की घोषणा की गई थी, जिनमें CET की परीक्षा है। लेकिन बाद में 4 नवंबर को दोबारा से स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी किया। जिसमें प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद शनिवार व रविवार दो दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे।
5-6 को CET परीक्षा
प्रदेशभर में 5 व 6 नवंबर को CET की परीक्षा है। जिसके लिए प्रदेश के कुल 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर दो दिन में करीब साढ़े 11 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। CET परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की गई हैं। छुट्टी का निर्णय भी इसी उद्देश्य से लिया गया है कि CET परीक्षा बाधित न हो।