asd
Monday, November 25, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaपंचकूला में पुलिस-शिक्षकों के बीच धक्का -मुक्की, मारी पानी की बौछारें

पंचकूला में पुलिस-शिक्षकों के बीच धक्का -मुक्की, मारी पानी की बौछारें

पंचकूला, 28 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने वाटर कैनन। प्रदर्शन कर रहे शिक्षक बैरीकेड्स तोडक़र आगे जाने की जिद्द पर अड़े थे। इस दौरान प्रदर्शनकारी शिक्षकों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। टीचर्स के चंडीगढ़ कूच के एलान को देखते हुए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। कई जगह नाकेबंदी भी की गई है। इस बीच सूचना है कि चंडीगढ़ जाने पर अड़े टीचरों को तीतर बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन से पानी बरसाया है। दरअसल रविवार को जूनियर बेसिक टीचर पंचकूला में एकत्रित हुए। गौरतलब है कि प्रदेश के 9455 जेबीटी टीचर्स मैरिट और वेटिंग सूची को नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर भारी संख्या में शिक्षक पंचकूला में एकत्रित हुए। दोपहर बाद प्रदर्शनकारी सीएम मनोहर लाल के आवास का घेराव के लिए निकले थे। पंचकूला सेक्टर 5 धरना स्थल से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। गौरतलब है कि हाईकोर्ट की डबल बेंच ने 20 जुलाई को दिए अपने फैसले में 9870 जेबीटी भर्ती के विज्ञापन की कटऑफ डेट को पूर्ण योग्यता रखने वाले आवेदकों को ही वैध करार दिया और पहली लिस्ट के सभी चयनित उम्मीदवारों सहित वेटिंग लिस्ट को 3 महीने की समय सीमा में समस्त आर्थिक लाभ सहित नियमित नियुक्ति देने के आदेश दिए है जबकि कटऑफ डेट के बाद 2013 में.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments