asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaपुलिस इंसपेक्टरों पर गोली दागने और कुल्हाड़ी फेंकने वाले बदमाशों की धरपकड़...

पुलिस इंसपेक्टरों पर गोली दागने और कुल्हाड़ी फेंकने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑप्रेशन जारी

शुक्रवार देर रात को पुलिस पार्टी रोहतक मे गत सप्ताह गार्ड को गोली मारकर दो करोड़ 62 लाख रुपये की लूट के मामले में बदमाशों को ढूंढने के लिए टीम ने उचाना में डेरा डाला हुआ था।

जींद (जन सरोकार ब्यूरो)। उचाना में बीती रात लूट में वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए पहुंची सीआईए-टू रोहतक के एएसआई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में उचाना थाना पुलिस ने सीआईए-2 का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर की शिकायत पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, आम्र्स एक्ट, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बदमाशों ने एएसआई को गोली मारने के बाद टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर पर भी कुल्हाड़ा फैंक कर हमला किया गया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। रातभर जिला पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया। यह सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा।

सीआईए-टू रोहतक के निरीक्षक नवीन के नेतृत्व में बीती देर रात को पुलिस पार्टी रोहतक मेें सप्ताह पहले गार्ड को गोली मारकर दो करोड़ 62 लाख रुपये की लूट के मामले में वांछितों को ढूंढने के लिए टीम ने उचाना में सूचना के आधार पर डेरा डाला हुआ था। उसी दौरान सूचना मिली कि लूट में वांछित युवकों के हुलिये से मिलते जुलते दो युवक गांव पालवां शराब ठेका के साथ बाइक पर बैठे हुए है। पीछे बैठे युवक के हाथ में कुल्हाडा है। सीआईए-टू की टीम जब शराब ठेका पर पहुंची और युवकों को टोकते हुए परिचय मांगा, जिस पर दोनों युवक बाइक छोड कर गली में घुस गए। युवकों को भागता देख एएसआई अमित, इंसपेक्टर नवीन ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। इसी बीच एक बदमाश ने अपने पास मौजूद असलहा से एएसआई अमित पर फायर कर दिया। गोली उसके पेट में जा लगी। दूसरे बदमाश ने इंसपेक्टर नवीन पर कुल्हाड़ा फैंक दिया, जिस पर इंसपेक्टर नवीन बाल-बाल बच गया। पीछा कर रही पुलिस टीम ने भी बदमाशों पर फायरिंग की लेकिन दोनों बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर गली पार कर खेतों की तरफ भाग निकलने में कामयाब हो गए। जिस पर बदमाशों का पीछा कर रहे पुलिसकर्मी घायल एएसआई अमित को लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया। बदमाशों की धरपकड़ के दौरान पुुलिसकर्मी को गोली मारने पर चलाया गया सर्च अभियान शनिवार को भी जारी रहा। पुलिस ने शराब ठेका तथा जिस इलाका में पुलिस तथा बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, उस इलाका में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है। साथ ही पुलिस ने व्यापक स्तर पर सर्च अभियान चलाया। पुलिस टीमें लगातार बदमाशों की तलाश कर रही है। उचाना थाना प्रभारी सोमबीर ढाका ने बताया कि टीम का नेतृत्व कर रहे सीआईए-टू रोहतक के निरीक्षक की शिकायत पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, आम्र्स एक्ट, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments