नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को नोटिस जारी करने और पूछताछ का िवरोध कर रहे हैं कांग्रेसी
दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी की दूसरे दिन भी ईडी में पेशी हुई है जिसके विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को विरोध कर रहे कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेला की पुलिस से झड़प हुई, कांग्रेस कार्यालय के पास लगे बैरिकेड पर रोके जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दिल्ली पुलिस से झड़प हो गई। उन्होंने पुलिस से कहा- आप एक मुख्यमंत्री को नहीं रोक सकते हैं। लेकिन, पुलिस ने उन्हें नहीं जाने दिया। पुलिस ने रणदीप सुरजेवाला को घसीटते हुए हिरासत मेंं लिया है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान सुरजेवाला व चिदंबरम को चोटें भी आई हैं। बता दें कि ईडी कार्यालय में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी ईडी कार्यालय गई है। पुलिस ने सुरजेवाला सहित कई अन्य नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।