फतेहाबाद, 17 सितंबर। डीसी महावीर कौशिक ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत चयनित कस्टम हायरिंग केंद्र एवं व्यक्तिगत किसान कृषि यंत्र के बिल 25 सितंबर तक ऑनलाइन पोर्टल www.agriharyanacrm.com पर अपलोड करें। इसके अलावा रेड व येलो जोन के जो किसान 7 सितंबर तक आवेदन नहीं कर पाए थे, वे भी उक्त तिथि तक ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि कृषि यंत्र खरीद से पहले कृषि विभाग द्वारा निर्धारित शर्तो को पूरा करने वाले व्यक्तिगत किसान/ कस्टम हायरिंग केंद्र पोर्टल पर बिल अपलोड करें अन्यथा उनका आवेदन रद्द हो जाएगा, जिसके लिए किसान स्वयं जिम्मेदार होगा। बिल के साथ किसान स्वयं घोषणा पत्र, कृषि यंत्र के साथ खड़े होकर जीपीएस लोकेशन सहित फोटो, बिल व इ-वे बिल अपलोड करें। उन्होंंने बताया कि किसान उसी डीलर या निर्माता से बिल खरीद करें जिनके पास कृषि यंत्र उपलब्ध हो। उपायुक्त ने बताया कि अनुमोदित कस्टम हायरिंग केंद्र एव व्यक्तिगत कृषि यंत्र के आवेदकों की सूची के लिए सहायक कृषि अभियंता, फतेहाबाद, के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।
इस मौके पर सहायक कृषि अभियंता सुभाष चंद्र भाम्भू ने बताया की कृषि तथा किसान कल्याण विभाग ने वर्ष 2021-22 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत कस्टम हायरिंग केंद्र एवं व्यक्तिगत कृषि यंत्र के लिए 7 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे। पोर्टल पर आवेदन करने वाले रेड व येलो जोन के 538 व्यक्तिगत आवेदकों को व 167 कस्टम हायरिंग केंद्र के आवेदकों के ऑनलाइन भरी गई जानकारी अनुसार पराली प्रबंधन के कृषि यंत्र खरीदने पर अनुदान देने के लिए गठित जिला कार्यकारिणी समिति द्वारा स्वीकार कर लिए गए है। उन्होंने बताया की कुल 167 में से रेड जोन में 101 सामान्य श्रेणी व येलो जोन में 61 सामान्य श्रेणी कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित किए जाएंगे। अनुमोदित कस्टम हायरिंग केंद्र एवं व्यक्तिगत किसानों के नाम को पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।
सीआरएम स्कीम के तहत चयनित व्यक्तिगत सीएचसी व किसान 25 सितंबर तक पोर्टल पर करें बिल अपलोड
RELATED ARTICLES