बलात्कारी गुरमीत ने दो दिन पहले ऑनलाइन सत्संग में दिए थे मानसा के नाम चर्चाघर को डेरा बनाने के निर्देश
जन सरोकार ब्यूरो
चंडीगढ़। डेरा चीफ बलात्कारी गुरमीत के पंजाब के मानसा के नाम चर्चा घर को डेरा बनाने के निर्देश पर एसजीपीसी ने कड़ा विरोध जताया है। एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर धामी ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से डेरा की गतिविधियों पर रोक लगानी चाहिए। इतना ही नहीं धामी ने कहा कि हरियाणा सरकार बलात्कारी गुरमीत को बार-बार पेरोल देकर सिखों की भावनओं को ठेस पहुंचा रही है। धामी यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि गुरमीत का किरदार गैर सामजिक है तथा उसके ऊपर लगे आरोप बेहद संगीन है, इसलिए उसे ऐसी गतिविधियां करने से रोका जाना चाहिए।
श्रद्धालुओं में भी की जा रही हनीप्रीत की चर्चा
यहां बता दें कि गुरमीत के ऑनलाइन सत्संग में आने वाले डेरा अनुयायियों के बीच डेरे के जिम्मेदार लोगों ने हनीप्रीत के नाम की चर्चा करनी भी शुरू कर दी है ताकि धीरे-धीरे डेरा श्रद्धालु भी हनी प्रीत को नई डेरा चीफ के तौर पर स्वीकार करना शुरू कर दें।
चेयरपर्सन बन चुकी है हनीप्रीत
इसी साल फरवरी महीने में डेरा की कार्यकारिणी और डाक्यूमेंट बदलाव में हनी प्रीत को डेरा की चेयरपर्सन बना दिया गया था। इसके बाद डेरा से जुड़े सभी मामले हनी प्रीत ही देख रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही हनी प्रीत को डेरा चीफ भी बनाय जा सकता है।
बलात्कारी बाबा को इसी साल अब तक 91 दिन की पेराेल
यहां बता दें कि डेरा चीफ अामचुनाव में भी अब तक भाजपा को दो बार समर्थन दे चुका है, इसके अलावा पंजाब विधानसभा और हरियाणा निकाय चुनाव में भी बाबा ने भाजपा का समर्थन किया था। यही कारण है कि बाबा को अब तक सरकार इसी साल 91 दिन की पेराेल दे चुकी है।
सुनाम में नामचर्चा घर को डेरा बनाने का ऐलान
सरकार द्वारा 40 दिन की पैरोल दिए जाने के बाद से डेरा चीफ बलात्कारी गुरमीत लगातार ऑनलाइन सत्संग कर रहा है, जिसमें नेताओं का पहुंचा लगातार जारी है। वहीं बीते दिन हुए बाबा के सत्संग में पंजाब के सुनाम से पहुंचे लोगों ने मांग की कि सुनाम में जो नामचर्चा घर बनाया गया है उसे डेरे का दर्जा दिया जाए। इस पर बलात्कारी बाबा ने डेरे के जिम्मेदारों को सुनाम नामचर्चा घर को डेरा बनाने के निर्देश दिए। यहां बता दें कि डेरा चीफ के इस एलान के बाद पंजाब में बबाल भी हो सकता है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पहुंचे, नहीं लिया गया नाम
डेरा चीफ की ऑनलाइन सत्संग शुरू होने के बाद से भाजपा नेताओं का आर्शीवाद लेने के लिए पहुंचना लगातार जारी है। लेकिन अब सत्संग में आने वाला नेता अपना और पार्टी का नाम छिपाने लगे हैं। दो दिन पहले हुई सत्संग में राजस्थान के भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीयमंत्री ने भी सत्संग में शिरकत की और आर्शीवाद लिया लेकिन उनका और पार्टी का नाम अनाउंस नहीं किया गया।
हरियाणा के डिप्टी स्पीकर ले चुके आर्शीवाद
बलात्कारी डेरा चीफ के आगे सत्ता किस प्रकार नतमस्तक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि परसो हुए आॅनलाइन सत्संग में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भी पहुुंचे और बलात्कारी बाबा से आर्शीवाद लिया।
गंगवा बोले–जहां प्रशासन फेल हो जाता है वहां आपका आर्शीवाद काम करता है
डोरा चीफ की ऑनलाइन सत्संग में पहुंचे रणबीर गंगा ने कहा कि आप के मानवता भलाई के काम सराहनीय हैं जैसे दूसरों की सहायता करना और सफाई अभियान है। गंगवा ने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि वर्चूव्ल की जगह जल्द ही आप फिजिकल रूप से हमें दर्शन दें। गंगवा ने बाबा से कहा कि जहां प्रशासन विभिन्न कार्याें में फेल हो जाता है वहां आपके आर्शीवाद से संगत काम करती है, उम्मीद करता हूं की आपका आर्शीवाद हमेशा की तरह बना रहेगा।
मेयर की पत्नी बोली– मुझे पहली बार मिला है सौभाग्य
सत्संग में पहुंची हिसार के मेयर गौतम सरदाना की पत्नी ने कहा कि मुझे पहली बार सत्संग में आने का मौका मिला है, मेरे पति समय-समय पर आपकी हाजिरी लगाते रहते हैं। लेकिन मुझे आज पहली बार सत्संग में आने का मौका मिला है। इस पर गुरमीत ने कहा कि वे मेयर से कहेंगे की आगे से आपको लेेकर आया करें, जब बेटा आ सकता है तो बेटी क्यों नहीं आ सकती।
पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी पहुंच रहे
आॅनलाइन सत्संग में कई ऐसे लोग भी पहुंच रहे हैं जो पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि बीते दिन करनाल की मेयर ने भी ऑनलाइन सत्संग में पहुंचकर बाबा का आर्शीवाद लिया था।