हरियाणा के सोनीपत में STF ने लॉरेंस गैंग के एक शार्प शूटर प्रवीण उर्फ पीके को काबू किया है। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम रखा था। सेक्टर 27 पुलिस थाने में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पता चला है कि वह कुख्यात गोल्डी बराड़ के इशारे पर वारदात को अंजाम देता है। उसके कब्जे से 2 पिस्तौल, 8 कारतूस के साथ AK-47 का भी ऐ कारतूस मिला है। एसटीएफ उससे पूछताछ में लगी है।
किसी के इंतजार में खड़ा था
जानकारी के अनुसार सोनीपत एसटीएफ की एक टीम शनिवार रात को फाजिलपुर CNG पंप के पास मौजूद थी। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि लॉरेंस गैंग का शार्प शूटर गांव झज्जर के कुलासी का प्रवीण उर्फ पीके अभी गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के सामने से सीधा जाने वाले रोड पर टी पाइंट पर राजीव कालोनी के नजदीक अपनी सफेद रंग की कार में किसी के इंतजार मे खड़ा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां कच्चे रास्ते पर एक गाड़ी खड़ी मिली। कार में एक युवक था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रवीण बताया।
एक पिस्तौल जेब से , दूसरा गाड़ी से मिला
पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो लोअर की जेब से देसी पिस्तौल और कारतूस मिले। गाडी की तलाशी लेने पर ड्राइवर सीट के नीचे से भी एक दूसरा पिस्तौल बरामद हुआ। उसके पास से दो पिस्तौल और 8 कारतूस बरामद हुए हैं। इस पर उसके खिलाफ 25-54-59 A एक्ट के तहत थाना सेक्टर 27 में केस दर्ज किया गया है।