सीआईए व पुलिस ने मिलकर की छापेमारी
जन सरोकार ब्यूरो। सिरसा
दीवाली के सीजन में जहां मिठाइयों में मिलावट होती रही है लेकिन अब कपड़ों में भी मिलावट होने लगी है। सिरसा में ब्रांड का टैग लगाकर नकली कपड़े बेचने के मामले में शहर थाना पुलिस ने 3 दुकानदारों को काबू किया है। शहर थाना पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरमीत, जितेंद्र व विमल कुमार के रूप में हुई है।
सीआईए सिरसा व शहर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से की रेड
कंपनी के अधिकारियों की सूचना पर सीआईए सिरसा व शहर थाना सिरसा की संयुक्त पुलिस टीम ने तीनों दुकानों में रेड की। इस रेड में कंपनी अधिकारी आकाश शर्मा की टीम भी शामिल हुई। रेड करते ही दुकान संचालकों में हडकंप मच गया।
पुलिस को दर्ज बयानों में कंपनी अधिकारी आकाश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर की गली बोर्डिंग्स वाली में स्वैगर्स, बीजेएस व जैन गारमेंट्स पर लेवी’स के नाम से नकली जीन्स व अन्य कपड़े बेचे जा रहे है। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने वहां जाकर इसकी गहराई से जांच की, तो सूचना सही पाई गई। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले से अवगत करवाने के बाद सिरसा पुलिस को कार्रवाई के लिए सूचित किया गया।
बाजारों में जैसे ही सूचना गई, तो दुकानदार इक्ट्ठा होकर सिटी थाना पहुंच गए। इस रेड में स्वेगर्स दुकान से 76 जींस पेंट, बीजेएस से 37 जींस पेंट व 10 लोवर और जैन गारमेंट्स से 95 जींस पेंट, 38 लोवर, 3 स्वेट शर्ट, 3 शर्ट बरामद की है, जिस पर लेविस कंपनी का टैग लगा हुआ था। इस सामान को जब्त कर आगामी कार्रवाई के लिए सील कर दिया गया है।